Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग के लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी माधवी मिश्रा और एसएसपी एसपी जनार्दनन ने धनबाद समाहरणालय सभागार में संयुक्त रूप से मीडिया को संबोधित किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी माधवी मिश्रा ने कहा कि चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के तिथि की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही आदर्श आचार सहिता लागू हो गई है. चुनाव आयोग के निर्देश अनुसार, इसका पालन किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धनबाद में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 6 मई 2024 रहेगी. 7 मई 2024 को नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी की जाएगी. वहीं, 9 मई 2024 को उम्मीदवार द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि रहेगी. उन्होंने कहा कि धनबाद में 25 मई 2024 को मतदान किया जाएगा. 4 जून 2024 को मतगणना की जाएगी और 6 जून 2024 को चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. 


उन्होंने युवा वोटरों को लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी और बाघमारा को लेकर 1314 भवनों में 2378 मतदान केंद्र है. इसमें शहरी क्षेत्र में 918 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 1183 बूथ है. पर्दानशीन बूथ की संख्या 157 एवं महिला बूथ की संख्या 47 है. महिला बूथ में लगभग 2500 महिला कर्मी मौजूद रहेंगी. 


उन्होंने कहा धनबाद में 20 लाख 26 हजार 792 मतदाता है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 10 लाख 62 हजार 892, महिला मतदाताओं की संख्या 9 लाख 63 हजार 852 एवं 48 ट्रांसजेंडर मतदाता है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि धनबाद में 27493 पीडब्ल्यूडी, 85 वर्ष से अधिक उम्र के 6828 वोटर है. 18 वर्ष से ऊपर के फर्स्ट टाइम वोटरों की संख्या 46997 है. इसमें मेल वोटर की संख्या 21038 व फीमेल वोटर की संख्या 25958 तथा एक ट्रांसजेंडर मतदाता है.


एसएसपी जनार्दनन ने कहा कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न करने के लिए जिले में 12 चेक नाके बनाए गए हैं. आज से फ्लाइंग स्क्वाड की 63 टीम तीन शिफ्ट में 24 घंटे कार्यरत रहेगी. साथ ही सी-विजील एप में प्राप्त विभिन्न सूचनाओं की जांच करेगी. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में क्रिटिकल बूथ 118 है.सीपीआरपीएफ पुलिस संयुक्त रूप से कार्य कर रही है. केंदीय 29 कम्पनी का मांग किया गया है. वर्गल बूथ की संख्या 22 है. 


यह भी पढ़ें:Lok Sabha Election 2024: बिहार की इन वीआईपी सीटों पर कब होंगे मतदान, जानिए डेट


उन्होंने कहा कि जिले में शांति और विधि व्यवस्था कायम करने के लिए एक 1000 से अधिक वैसे असामाजिक तत्वों को चिन्हित किया है. जो पिछले 5 साल में विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं. जिनके ऊपर तीन से अधिक मामले दर्ज होंगे उन पर सीसीए लगाने की अनुशंसा की जाएगी. वहीं, सीआरपीसी की धारा 151 के तहत प्रीवेंटिव अरेस्ट भी किया जाएगा. एसएसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक और भड़काऊ मैसेज डालने वालों के लिए सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल भी प्रभावी है. ऐसा करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.