Lok Sabha Elections 2024 First Phase Nomination: 18वीं लोकसभा के गठन के लिए चुनावी प्रक्रिया आज (बुधवार, 20 मार्च) से शुरू हो जाएगी. लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न कराए जाएंगे. पहले चरण में नामांकन आज से शुरू हो जाएगा. चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही 11 बजे से पहले चरण का नामांकन शुरू हो जाएगा. प्रत्याशी सुबह 11 से तीन बजे तक पर्चा भर सकेंगे. पहले चरण में बिहार की 4 वीआईपी सीटों के लिए चुनाव होंगे. इसमें जमुई के अलावा गया, नवादा और औरंगाबाद शामिल हैं. इन सीटों पर नामांकन आज से शुरू हो जाएगा, लेकिन जनता को अभी तक उम्मीदवारों का इंतजार है. NDA और INDIA ब्लॉक दोनों की ओर से अभी तक प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया गया है. INDIA ब्लॉक में तो अभी तक सीटों का बंटवारा भी नहीं हुआ है, जबकि NDA ने इस मामले में बढ़त हासिल कर ली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जमुई सीट की जनता ने लगातार दो बार चिराग पासवान को दिल्ली भेजा है. एनडीए गठबंधन में ये सीट एक बार फिर से उनके ही हिस्से में आई है. अब देखना ये होगा कि चिराग फिर से जमुई से लड़ते हैं या हाजीपुर का रुख करते हैं. वहीं गया सीट जीतन राम मांझी को मिली है. माना जा रहा है कि मांझी खुद इस सीट से चुनावी ताल ठोंक सकते हैं. यहां पहले जेडीयू के सांसद विजय मांझी थे. इसी तरह से नवादा सीट पर बड़ा फेरबदल हुआ है. गठबंधन में इस बार नवादा सीट में बीजेपी की वापसी हुई है. अभीतक ये सीट पशुपति पारस की पार्टी रालोजपा से चंदन सिंह के पास थी, जो बाहुबली सूरजभान सिंह के भाई हैं. बीजेपी ने अभी तक प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है. औरंगाबाद भी बीजेपी के खाते में गई है. यहां से बीजेपी के सुशील सिंह सांसद हैं. अबकी पार्टी किसे टिकट देगी, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. 


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: पप्पू यादव ने देर रात लालू यादव और तेजस्वी यादव से की मुलाकात, पूर्णिया से मिलेगा टिकट?


पहले चरण के चुनाव का शेड्यूल


  • 20 मार्च को नोटिफिकेशन के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू.

  • 27 मार्च तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे.

  • 28 मार्च को चुनाव आयोग उम्मीदवारों के कागजात की जांच करेगा.

  • 30 मार्च तक उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकते हैं.

  • 19 अप्रैल को इन चार सीटों पर वोटिंग होगी.


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य इस सीट से लड़ सकती हैं लोकसभा चुनाव- राजद


उम्मीदवारों को देनी होगी क्रिमिनल मामलों की जानकारी


साफ-सुधरे छवि के लोग ही लोकसभा पहुंचे, इसके लिए चुनाव आयोग काफी सख्ती बरतता है. इस बार भी हर प्रत्याशी को अपने शपथ पत्र में अपने आपराधिक प्रकरणों की जानकारी भी देनी होगी, जिससे मतदाता ऐसे उम्मीदवारों की पृष्ठभूमि के बारे में जान सकें. अगर कोई राजनीतिक दल भी किसी बाहुबली कैंडिडेट को टिकट देता है तो उसे भी इसकी जानकारी देनी होगी. राजनीतिक दलों को अपने उम्मीदवारों के अपराधिक मामलों की जानकारी समाचार पत्र और टीवी चैनल के जरिए प्रकाशित करानी होगी.