Lok Sabha Election 2024 Saran Seat: लालू परिवार का सियासी गढ़ है सारण, मगर दो बार से बीजेपी लहरा रही जीत का परचम
Lok Sabha Election 2024: साल 2014 में भाजपा के राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) राजद के राबड़ी देवी को हारा कर जीत दर्ज कराई थी. 3 लाख 55 हजार 120 वोट लेकर विजयी रहे थे. कुल 41.12 प्रतिशत वोट रूढ़ी को मिले थे. राबड़ी देवी को 3 लाख14 हजार 172 मत मिले थे, जो 36.38 प्रतिशत था. बसपा से सलीम परवेज को 1 लाख 7 हजार 08 मत मिले थे.
Saran Lok Sabha Seat: सारण लोकसभा सीट (Saran Lok Sabha Seat) राजद का सियासी गढ़ माना जाता है. इस सीट पर लालू प्रसाद यादव के परिवार का ही कब्जा रहता है. मगर साल 2014 और 2019 में भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूढ़ि लगातार अपने जीत दर्ज कर लालू परिवार को सीट से अलग-अलग कर दिया. बावजूद इसके इस सीट के बारे में कहा जाता है कि यहां यादव और राजपूत के बीच में लड़ाई होती है. अब इस लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी को कौन टक्कर देगा फिलहाल यह अभी दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रहा है.
सारण लोकसभा सीट पर वोटर्स की संख्या
- कुल मतदाता- 16,61,620
- पुरुष मतदाता- 8,914,79
- महिला मतदाता- 7,701,14
- अन्य मतदाता - 26
- सेवा मतदाता- 5,156
- वीवीआईपी मतदाता-59
- दिव्यांग मतदाता-2,20,97
- कुल मतदान केंद्र - 1729
- कुल मतदान दल- 1729
- कुल प्रखण्ड- 11
सारण लोकसभा क्षेत्र में कुल 6 विधान सभा क्षेत्र
सारण लोकसभा क्षेत्र में कुल 6 विधान सभा क्षेत्र है. मढ़ोरा विधानसभा सीट, राजद के वर्तमान विधायक जितेंद्र कुमार राय हैं. वहीं, इस क्षेत्र में मतदाता- 258440 हैं. वहीं, पुरुष - 137813, महिला- 120622 अन्य मतदाता-5 है. छपरा विधानसभा सीट से बीजेपी के वर्तमान विधायक डॉ. सीएन गुप्ता है. गरखा विधानसभा क्षेत्र से राजद के वर्तमान विधायक सुरेंद्र राम हैं. अमनौर विधानसभा से वर्तमान में कृष्ण कुमार मंटू भाजपा के विधायक हैं. परसा से छोटेलाल राय राजद से वर्तमान विधायक है. सोनपुर से वर्तमान विधायक में रामानुज राय हैं.
साल 2014 में भाजपा के राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) राजद के राबड़ी देवी को हारा कर जीत दर्ज कराई थी. 3 लाख 55 हजार 120 वोट लेकर विजयी रहे थे. कुल 41.12 प्रतिशत वोट रूढ़ी को मिले थे. राबड़ी देवी को 3 लाख14 हजार 172 मत मिले थे, जो 36.38 प्रतिशत था. बसपा से सलीम परवेज को 1 लाख 7 हजार 08 मत मिले थे.
साल 2019 में (Rajiv Pratap Rudy) ने राजद सुप्रीमो के समधी चन्द्रिका राय को पटखनी देकर इस सीट से चुनाव जीते थे. साल 2009 में राजद के प्रमुख लालू प्रासाद यादव 2 लाख 74 हजार 209 वोट मिला था. जबकि दूसरे नंबर पर भाजपा के राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) को 2 लाख 22 हजार 394 मत मिले थे. इस चुनाव में सलीम परवेज को 45 हजार 27 मत मिले थे.
जातिगत आंकड़ा
लगभग में (आंकड़ा सरकारी स्त्रोत नहीं है). 4.50 लाख यादव , 2.50 लाख मुस्लिम, 1.50 लाख राजपूत, 0.50 हजार ब्राह्मण, भूमिहार 0.50 हजार, कोइरी 1.05, कुर्मी 0.65 हजार, दलित 0 .25 हजार, महादलित 1.50, बनिया 3.00 लाख.
सारण लोकसभा में स्थानीय मुद्दे विकास, रेल योजनाएं ,चीनी मिल, शहरीकरण पेयजल बेरोजगारी और पलायन हैं. रेल मंत्री के रूप में लालू प्रसाद यादव ने चार-चार रेल कारखाने उनकी छवि को बदला था, जबकि राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) की छवि हवा हवाई और हाई-फाई नेट की है. पिछले चुनाव में राजीव प्रताप की जीत को लोग मोदी लहर बताते हैं. यहां यादव बनाम राजपूत की लड़ाई होती है.
यह भी पढ़ें: Muzaffarpur: साल 2014 से बीजेपी का दबदबा, क्या इस बार महागठबंधन दे पाएगा टक्कर!
लालू प्रसाद यादव साल 1977 में भारतीय लोक दल. साल 2004 और साल 2009 के लोकसभा चुनाव में लालू प्रसाद यादव ने इस सीट से चुनाव लड़ते हुए जीत दर्ज की थी. वहीं, वर्तमान सांसद भाजपा से राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudy) हैं. साल 1996, 1999, 2014 और 2019 में सांसद चुने गए हैं. इस बार भाजपा की राह थोड़ी मुश्किल हो सकती है. क्योंकि पिछड़ा वोट में जनसुराज अभियान के तहत पिछड़ा वर्ग के प्रदेश स्तरीय नेता संतोष महतो ताल ठोकेंगे, तो भाजपा के ओर से सांसद राजीव प्रताप रूढ़ि, विनय सिंह दावेदार हैं. वहीं, राजद से तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री का नाम चर्चाओं में है. माना जा रहा है कि लालू परिवार के किसी सदस्य के नहीं होने पर राजद के जितेंद राय दावेदार हो सकते हैं.
रिपोर्ट: राकेश