Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Second Pahse: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के दूसरे चरण के मतदान के लिए बुधवार, 24 अप्रैल को शाम 5 बजे से प्रचार थम जाएगा. उसके बाद प्रत्याशी डोर टू डोर कैंपेन करेंगे. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को बिहार की किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, बांका और भागलपुर लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होना है. इन इलाकों में मतदान शांतिपूर्ण हो, इसके लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

READ ALSO: '26 अप्रैल को जुमां का दिन, नहीं मिलेगी शैतान को कामयाबी...', किशनगंज में बोले ओवैसी


बिहार के इन 5 लोकसभा क्षेत्रों में 50 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनमें से 3 महिलाएं तो 47 पुरुष हैं. 16 प्रत्याशी बतौर निर्दलीय चुनाव प्रचार में डटे हैं. राजद से 2 और बसपा के 4 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. 20 प्रत्याशी छोटे दल से चुनाव में उतरे हैं. एनडीए की बात करें तो दूसरे चरण में सभी 5 सीटों पर एनडीए प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. 


वहीं, किशनगंज, कटिहार और भागलपुर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी मुकाबला कर रहे हैं. पूर्णिया और बांका में राजद प्रत्याशी उतरे हैं. इन सभी 5 सीटों पर मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच माना जा रहा है. हालांकि पूर्णिया सीट पर पप्पू यादव ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है. 


READ ALSO: पूर्णिया में तेजस्वी के सामने लगे 'पप्पू यादव जिंदाबाद' के नारे, समर्थक भी भिड़े


इन सभी 5 लोकसभा सीटों की बात करें तो चुनाव आयोग के डेटा के अनुसार, कुल 93,96,298 वोटर हैं और इनमें से 48,81,437 पुरुष तो 45,81,437 महिला मतदाता हैं. सभी 5 लोकसभा क्षेत्रों में थर्ड जेंडर की संख्या 306 है. 


इनमें फर्स्ट टाइम वोटरों की संख्या 1,37,773 है तो 20 से 29 साल के वोटरों की संख्या 20,86,853 है. खास बात यह है कि 100 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 2379 हैं. इन सभी 5 लोकसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक भागलपुर में 19,83,031 तो सबसे कम मतदाता किशनगंज में 18,29,994 हैं. 


READ ALSO: शिवहर में RJD की अंतर्कलह आई सामने, RJD कैंडिडेट के सामने कार्यकर्ता आपस में भिड़े


सभी 5 क्षेत्रों में कुल 5436 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में 4878 तो शहरी क्षेत्रों में 558 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. सबसे अधिक मतदान केंद्र बांका में बनाए हैं. यहां मतदान केंद्रों की संख्या 1349 है. भागलपुर में 1072, पूर्णिया में 983, कटिहार में 1025 तो किशनगंज में 1007 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.