Churu news: राजस्थान के चूरू जिले में स्थित सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एक चिकित्सक के भरोसे सरकारी अस्पताल चल रहा है, लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है.
Trending Photos
Rajasthan news: राजस्थान के चूरू जिले के सादुलपुर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में गत 15-20 दिनों से पर्याप्त चिकित्सा स्टाफ नहीं होने के कारण भारी सर्दी के इस मौसम में लोग दवाइयों के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सादुलपुर एक चिकित्सक डॉ. अनुराग शर्मा एवं नर्सिंग ऑफिसर सलीम एवं एएनएम मीनू के भरोसे ही चल रहा है. स्वास्थ्य केंद्र सादुलपुर कस्बे के मध्य स्थित होने के कारण अधिकांश मरीज यही पर चिकित्सा लाभ लेने के लिए आते है, लेकिन पर्याप्त चिकित्सा स्टाफ कार्यरत नहीं होने के कारण घंटो-घंटो तक दवा नहीं मिलने के कारण लोग भारी परेशानी का दंश झेल रहे है, लेकिन इस विडंबना को सुनने वाला कोई नजर नहीं आ रहा है.
मरीजों ने बताई अपनी परेशानी
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सादुलपुर में प्रतिदिन करीबन 350 के लगभग ओपीडी होती है तथा इतनी मरीजों की भीड़ के कारण एक चिकित्सक, एक नर्सिंग दिनभर परेशान हो रहे हैं. शहर के वार्ड 09 की कमला देवी ने बताया कि दवाइयां लेने के लिए पर्याप्त स्टाफ नहीं होने के कारण दो-दो, तीन-तीन घंटो तक दवाइयों के लिए खड़ा रहना पड़ रहा है, जिसके कारण समय पर दवा भी नहीं मिल पाती है. सूत्रों के अनुसार, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सादुलपुर में केवल एक चिकित्सक डॉ अनुराग शर्मा, एक नर्सिंग ऑफिसर एवं एक एएनएम की कार्यरत बताई जा रही है.
घंटों इंतजार करने पर भी मरीजों को नहीं मिल रही दवाइयां
दिव्यांग मुकेश कुमार ने बताया कि वह दवा लेने के लिए आया हुआ है, लेकिन काफी देर तक यहां पर दवाई लेने के लिए इंतजार कर रहा हूं, लेकिन डॉक्टर तथा स्टाफ के अभाव के कारण समय पर दवाइयां नहीं मिल रही है तथा दवा लेने के लिए घंटो-घंटो तक इंतजार करना पड़ता है. जिस वजह से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा, तो वहीं मौजूद सरीफ खान ने भी अपनी परेशानी को बताई और कहा कि दो घंटे तक इन्तिज़ार करने के बाद भी दवा नहीं मिला. जिस वजह से बेटे को खाली हाथ लौटना पड़ा. इसके बाद एक घंटे से भी अधिक समय से सर्दी जुकाम की दवा लेने के लिए खड़ा हूं, मगर मरीजों की लगी लंबी लाइन के कारण दवा समय पर नहीं मिल रहे है, जिसके लिए चिकित्सकों एवं पर्याप्त स्टाफ की संख्या बढ़ाई जाए.
दवाइयों के लिए भटक रहे हैं मरीज
इस अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ रहती है. सिर्फ एक डॉक्टर है, एक नर्सिंग ऑफिसर है तथा एक एनएनएम की ड्यूटी है, जिसमें भी एएनएम मीनू सरकार की टीकाकरण योजना के लिए बाहर चली जाती है, इस कारण यहां पर डॉक्टरों के अभाव एवं पर्याप्त स्टाफ नहीं होने के कारण शहरवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ सर्दी के मौसम के कारण मरीजों की भारी भीड़ लगी रहती है, दूसरी ओर एक डॉक्टर होने के कारण मरीज दवाइयों के लिए भटक रहे हैं तथा घंटो-घंटो तक इंतजार करने के बाद भी खाली हाथ ही वापस लौटने को मजबूर हैं, जिसके लिए मरीजों ने चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ को बढ़ाए जाने की मांग की है, ताकि समय पर लोगों को चिकित्सा का लाभ मिल सके.
ये भी पढ़े- Weather: राजस्थान में अब और तीखे होंगे सर्दी के तेवर, एक्टिव हुआ नया पश्चिमी विक्षोभ
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!