Lok Sabha Election 2024: क्या शिवहर सीट कुर्बान करेगी भाजपा? लवली आनंद के लिए नीतीश कुमार ठोक रहे हैं इस सीट से दावा
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बिहार से बड़ी खबर है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा की परंपरागत सीट शिवहर सीट पर जेडीयू, भाजपा से कुर्बानी मांग रही है. जेडीयू यहां से बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद को लड़ाना चाहती है.
Patna: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बिहार से बड़ी खबर है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा की परंपरागत सीट शिवहर सीट पर जेडीयू, भाजपा से कुर्बानी मांग रही है. जेडीयू यहां से बाहुबली आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद को लड़ाना चाहती है. बताया जा रहा है कि 13 मार्च, 2024 को देर शाम मुख्यमंत्री आवास पर आनंद मोहन और लवली आनंद की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात हुई. सूत्र बता रहे हैं नीतीश कुमार ने आनंद मोहन को आश्वासन दिया है कि शिवहर सीट लवली आनंद के लिए भाजपा से मांगी जाएगी और लवली आनंद ही वहां से चुनाव लड़ेंगी. हालांकि यह तय नहीं हो पाया है कि भाजपा शिवहर सीट जेडीयू को देने को राजी है या नहीं. भाजपा की ओर से रमा देवी 2009, 2014 और 2019 का लोकसभा चुनाव लगातार जीतती आ रही हैं और यह भाजपा के लिए सबसे सुरक्षित सीटों में से एक मानी जाती हैं. अब देखना होगा कि भाजपा यह सीट लवली आनंद के लिए कुर्बान कर पाती है या नहीं.
2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो भाजपा ने शिवहर लोकसभा सीट से रमा देवी को उम्मीदवार बनाया था तो उनके सामने राजद की ओर से सैयद फैसल अली उम्मीदवार थे. राजद ने सैयद फैसल अली को अभी एमएलसी बना दिया है. इससे साफ है कि राजद की ओर से कोई और प्रत्याशी यहां से चुनाव मैदान में होगा.
रमा देवी की उम्र भी 74 साल की हो गई है. इसलिए माना जा रहा है कि शिवहर सीट के लिए भाजपा की ओर से भी नया प्रत्याशी ही ताल ठोकेगा. इस बीच नीतीश कुमार ने लवली आनंद को भरोसा दे दिया है तो जाहिर है कि इस सीट पर भाजपा और जेडीयू के बीच खींचतान हो सकती है. यह भी हो सकता है कि जेडीयू शिवहर के बदले भाजपा के लिए कोई अपनी सीट कुर्बान करे.
2019 के लोकसभा चुनाव में रमा देवी ने सैयद फैसल अली को 3,40,360 वोटों से हराया था. रमा देवी को 6,08,678 वोट हासिल हुए थे तो सैयद फैसल अली को केवल 2,68,318 वोटों से संतोष करना पड़ा था. वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रमा देवी ने 3,72,506 वोट पाकर राजद के मोहम्मद अनवारुल हक को 1,36,239 वोटों से मात दी थी. अनवारुक हल को तब 2,36,267 वोट ही मिल पाए थे.
इसी तरह 2009 में भाजपा से चुनाव लड़ीं रमा देवी ने 2,33,499 वोट पाकर बसपा के अनवारुल हक को 125,684 वोटों से हराया था. तब अनवारुल हक को 1,07,815 वोट हासिल हुए थे. इस तरह भाजपा की ओर से रमा देवी शिवहर सीट से 2009 से लगातार चुनाव जीत रही हैं और हर चुनाव में एक लाख से अधिक मार्जिन से प्रतिद्वंद्वी को मात देती आ रही हैं.