Lok Sabha Election 2024: मुकेश साहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी अब बाकायदा महागठबंधन का हिस्सा बन गई है. शुक्रवार शाम को पटना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में तेजस्वी यादव ने औपचारिक रूप से इस बात का ऐलान किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन में मुकेश साहनी का स्वागत है. महागठबंधन में वीआईपी को राजद कोटे की मोतिहारी, झंझारपुर और गोपालगंज सीटें दी जाएंगी. इसका मतलब यह कि वीआईपी बिहार में 3 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेजस्वी यादव ने इस मौके पर यह भी कहा कि यह गठबंधन आगे विधानसभा चुनाव में भी रहेगा. 3 सीटें वीआईपी को देने के बाद अब बिहार में राजद 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस मौके पर मुकेश सहनी ने कहा, लोकसभा चुनाव के बाद बिहार में सरकार में परिवर्तन होगा. तेजस्वी यादव ने इस मौके पर यह भी कहा कि 400 पार का नारा लगाने वालों को बिहार की धरती सबक सिखाएगी. मैंने पहले भी कहा है कि बिहार चौंकाने वाला परिणाम देने जा रहा है.


तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम मुकेश साहनी जी को साथ लेकर चलें. 26 सीटों पर राजद चुनाव लड़ेगा. अब हम 26 में से 3 सीट मुकेश साहनी जी को देने जा रहे हैं. यह हमारी पार्टी का निर्णय है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का भी यही निर्णय है. वो सीटें हैं— गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी हैं. यह फैसला हुआ है. भले ही यह अलग पार्टी है, लेकिन हम सब मिलकर साथ में चुनाव लड़ेंगे. इनके सिंबल पर कोई लड़ेगा, तो हमारी भी लड़ाई होगी. अगर लालटेन के सिंबल पर हमार कैंडीडेट लड़ेगा तो इनकी भी लड़ाई होगी. तेजस्वी यादव ने कहा, एक बात और यह गठबंधन लोकसभा ही नहीं बल्कि विधानसभा चुनाव के लिए वजूद में रहेगा.


बताया जा रहा है कि महागठबंधन में शामिल होने से पहले मुकेश सहनी ने लालू यादव से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीब डेढ़ घंटे तक मीटिंग चली. मिली जानकारी के अनुसार मुकेश सहनी को आरजेडी अपने कोटे से तीन सीट दे सकती है. लालू यादव ने सहनी को गोपापुर, झंझापुर और मोतिहारी लोकसभा सीट की मांग की है.


वहीं मुकेश सहनी के महागठबंधन में शामिल होने पर तेजस्वी यादव ने कहा VIP पार्टी के हमारे साथ है. यह तस्वीर बिहार के लिए राजनीतिक तौर पर काफी मजबूत है. मुकेश सहनी जी हमारे बीच आए हैं.  महागठबंधन में मुकेश सहनी जी का हम स्वागत करते हैं. मुकेश सहनी ने अपने समाज के मुद्दों को उठाया और बीजेपी के लोगों ने इनके दल को तोड़ने का प्रयास किया. वह हम सभी लोगों ने देखा है. आज देश में हर जगह चुनाव है लेकिन हम गारंटी के साथ कह सकते हैं कि जो लोग कल्पना कर रहे हैं और 400 पार का नारा लगा रहे हैं. इस बार बिहार की धरती उनको धूल चटाने का काम करेगी. बिहार पूरे देश में चौंकाने वाला रिजल्ट देगा. हम लोग नौजवान है बिहार के लिए नया सोचते हैं.


बता दें कि इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में भी मुकेश सहनी महागठबंधन का हिस्सा थे.तब उन्हें टीम सीटें मिली थी. मुकेश सहनी 2019 में खगड़िया लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे लेकिन वो हार गए थे. इसके अलावा अन्य दो सीटों पर भी उनकी पार्टी को हार मिली थी.बता दें कि सहनी पिछले कई दिनों से एनडीए या फिर महागठबंधन का हिस्सा बनने की कोशिश में लगे हुए थे. आज राबड़ी आवास पर हुई लालू यादव से मुलाकात के दौरान तेजस्वी यादव भी वहीं मौजूद थे.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: शहाबुद्दीन की पत्नी ने चुनाव में निर्दलीय उतरने का किया ऐलान, बिगड़ सकता है राजद का MY समीकरण