Nitish Cabinet Expansion: 28 जनवरी, 2024 को बनी नीतीश कुमार की नई सरकार का आज 15 मार्च को लगभग डेढ़ महीने बाद विस्तार होने जा रहा है. भाजपा और जेडीयू के बीच मंत्रियों के नामों पर सहमति बन गई है. जब से नीतीश कुमार की सरकार बनी है, तब से मंत्रिमंडल विस्तार अटका हुआ था. कभी पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले तो कभी बाद में मंत्रिमंडल विस्तार की बात कही जा रही थी. उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लंदन दौरे पर निकल गए, जिससे मंत्रिमंडल विस्तार एक बार फिर अटक गया था. अब वे लंदन से वापस आ गए हैं और भाजपा ने अपने कोटे के मंत्रियों की लिस्ट भी फाइनल कर दी है. मंत्रिमंडल विस्तार का फॉर्मूला 2020 के आधार पर होगा. भाजपा की ओर से मंत्रियों के नामों में कुछ संशोधन किए गए हैं तो जेडीयू की ओर से पुरानी सरकार में मंत्री रहे संजय कुमार झा अब राज्यसभा के सदस्य चुन लिए गए हैं. वहीं विधानसभा उपाध्यक्ष रहे महेश्वर हजारी को भी नई सरकार में मंत्री बनने की पूरी संभावना है. वहीं बीजेपी की तरफ से सुनील कुशवाहा, सुरेंद्र मेहता, संतोष सिंह, दिलीप जायसवाल, नितिन नवीन, मंगल पांडे, नीरज बबलू,नीतीश मिश्रा और रेणु देवी मंत्री बन सकती हैं. आइए, नीतीश सरकार के संभावित मंत्रियों की छोटी सी प्रोफाइल पर नजर डालते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन हैं मंगल पांडेय ?
बिहार के सीवान के रहने वाले हैं मंगल पांडे
बीजेपी के युवा चेहरे के तौर पर पहचान
2013-2016 तक बिहार बीजेपी के रहे अध्यक्ष 
2005 में बिहार बीजेपी के रहे महासचिव
2012 में बिहार विधान परिषद के सदस्य बने
मंगल पांडेय बिहार सरकार में मंत्री भी रहे


कौन हैं नितिन नवीन ?
बांकीपुर से बीजेपी विधायक हैं नितिन नवीन 
बांकीपुर से 4 बार विधायक रहे नितिन नवीन
2010, 2015 और 2020 में 3 बार बने विधायक
बिहार के पथ निर्माण मंत्री रह चुके हैं नितिन नवीन
पहली बार साल 2006 में उपचुनाव जीता
दिग्गज बीजेपी नेता नबीन किशोर सिन्हा के बेटे 


कौन हैं शीला कुमारी  ?
मधुबनी के फुलपरास से जेडीयू विधायक
2020 में पहली बार विधायक बनीं
विधायक बनते ही सीएम ने बनाया मंत्री
अतिपिछड़ी जाति से आती हैं शीला मंडल


कौन हैं लेसी सिंह ?
बिहार के धमदाहा से विधायक है लेसी सिंह
साल 2000 में चुनाव लड़ी और जीतीं भी
नीतीश कैबिनेट में मंत्री भी रहीं हैं लेसी सिंह
पति की मौत होने के बाद राजनीति का रास्ता चुना
बूटन सिंह की पत्नी हैं लेसी सिंह 
साल 2000  में पूर्णिया कोर्ट में हुई थी हत्या


कौन हैं मदन सहनी?
बहादुरपुर से JDU के विधायक
तीन बार विधानसभा के लिए चुने गए
गौरा बौराम निर्वाचन क्षेत्र से भी रहे विधायक
बिहार सरकार में रह चुके हैं मंत्री
जिला परिषद सदस्य के रूप में राजनीति की शुरुआत


कौन हैं अशोक चौधरी?
विधान परिषद के सदस्य हैं अशोक चौधरी
JDU के सदस्य हैं अशोक चौधरी
साल 2000 में पहली बार बने विधायक
कांग्रेस के टिकट पर पहली बार बने विधायक
2018 में कांग्रेस से JDU में शामिल हुए


कौन हैं जमा खान?
बिहार विधानसभा के सदस्य हैं जमा खान
चैनपुर से BSP टिकट पर बने विधायक
बाद में JDU की ग्रहण की सदस्यता
नीतीश सरकार में मंत्री बनाए गए
कैमूर जिले में अच्छी सियासी पकड़


कौन हैं महेश्वर हजारी?
बिहार विधानसभा के सदस्य हैं महेश्वर हजारी
विधानसभा के उपाध्यक्ष रहे चुके हैं महेश्वर हजारी
बिहार विधानसभा के तीन बार रहे सदस्य
लोकसभा चुनाव भी जीत चुके हैं महेश्वर हजारी
उनके पिता भी रहे चुके हैं बड़े राजनेता


कौन हैं रत्नेश सदा?
बिहार विधानसभा के सदस्य हैं रत्नेश सदा
2020 में सोनवर्षा विधानसभा से जीता चुनाव
जेडीयू के टिकट पर हासिल की जीत
नीतीश कुमार की पिछली सरकार में थे मंत्री
सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे हैं रत्नेश सदा


कौन हैं जयंत राज ?
अमरपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक
जेडीयू के टिकट पर चुने गए विधायक
नीतीश कुमार की सरकार में रह चुके हैं मंत्री
पहली बार विधायक बनने पर ही बने मंत्री
जयंत के पिता जनार्दन मांझी भी रहे विधायक


कौन हैं सुनील कुमार?
भोरे सीट से विधायक हैं सुनील कुमार
पहली बार चुने जाने पर ही बने मंत्री
बिहार के पुलिस महानिदेशक पद से हए रिटायर
पुलिस सेवा के बाद बने राजनीतिज्ञ
सुनील कुमार बने JDU के सदस्य


कौन हैं नीतीश मिश्रा?
झंझारपुर विधानसभा से बीजेपी के विधायक
बिहार बीजेपी के उपाध्यक्ष भी हैं नीतीश
चार बार के विधायक हैं नीतीश मिश्रा
पिता जगन्नाथ मिश्रा से राजनीति विरासत में मिली
बिहार सरकार में पहले भी रह चुके हैं मंत्री


यह भी पढ़ें- समय होत बलवान! जिस मोड़ से आगे बढ़ गए चिराग पासवान, आज उसी मोड़ पर आ खड़े हुए पशुपति कुमार पारस