One Nation One Election News: पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों संसद में ऐलान किया था कि उनका तीसरा टर्म बड़े फैसलों और सुधारों का होगा. पीएम मोदी जिन बड़े सुधारों का जिक्र कर रहे थे, उनमें वन नेशन वन इलेक्शन भी हो सकता है. अब बिहार से वन नेशन वन इलेक्शन पर बड़ी खबर आ रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वन नेशन वन इलेक्शन पर अपनी सहमति तो दे दी है पर टर्म और कंडीशन भी लगा दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू का कहना है कि पूरे देश में वन नेशन और वन इलेक्शन पर उनकी सहमति है पर एक संशोधन भी इसमें जोड़ दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दिए सुझाव में कहा है कि पूरे देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होना चाहिए पर स्थानीय निकाय और नगर पालिकाओं के अलावा पंचायतों के चुनाव को इससे अलग रखना चाहिए. जनता दल यूनाइटेड का कहना है कि स्थानीय निकाय चुनाव विधानसभा और लोकसभा चुनाव के साथ नहीं होना चाहिए. जेडीयू लोकसभा और विधानसभा का चुनाव साथ कराने के लिए राजी है पर स्थानीय निकाय और पंचायतों के चुनाव को इससे अलग रखना चाहिए. 


बता दें कि मोदी सरकार ने पूर्व राष्ट्रपति की अध्यक्षता में पूरे देश में एक चुनाव कराने को लेकर एक उच्च स्तरीय समिति गठित की है. यह समिति सभी स्टेक होल्डर्स से बात कर सुझाव एकत्र करेगी और उनकी आपत्तियों के साथ एक रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपेगी. जेडीयू महासचिव संजय कुमार झा और संसदीय दल के नेता राजीव रंजन सिंह ने समिति को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि सुशासन की संरचना को मजबूत करने के लिए पूरे देश में एक साथ चुनाव कराया जाना चाहिए. 


जेडीयू ने अपने ज्ञापन में यह भी कहा है कि बार बार चुनाव होने से देश का वित्तीय बोझ कम हो जाएगा. पार्टी का कहना है कि चुनाव प्रचार में लगने वाले समय को राजनेता नीति निर्धारण और दीर्घकालिक मसलों पर फोकस कर सकते हैं. इस तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने वन नेशन वन इलेक्शन पर अपनी स्थिति साफ कर दी है.