पटना: Bihar News in Hindi: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने कहा कि बिहार में इस वर्ष लोकसभा के साथ विधान सभा चुनाव कराने की न कोई मंशा है और न इसकी कोई जरूरत है, लेकिन तेजस्वी प्रसाद यादव विधायकों को डराने के लिए समय से पहले या मध्यावधि चुनाव का शिगूफा छेड़ रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपना कार्यकाल पूरा करेगी नीतीश सरकार


सुशील कुमार मोदी ने कहा कि इस वर्ष संसदीय चुनाव में एनडीए बिहार की सभी 40 सीटें और देश भर में 400से अधिक सीटें जीत तक लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनायेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी और 10 लाख लोगों को रोजगार देने सहित सभी वादे पूरे करते हुए नीतीश सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी.


सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव 2025 में अपने समय पर ही होंगे और एनडीए प्रचंड बहुमत से सत्ता में लौटेगा. असमय चुनाव की चर्चा कर अस्थिरता का माहौल बनाने वालों की मंशा सफल नहीं होगी.


'राहुल गांधी और सीताराम येचुरी भी आएं तो भी भीड़ नहीं आएगी'


उन्होंने कहा कि अब न 1990के दशक वाला रैली-रैला का जमाना है और न अब बूथ लूट कर कोई मतपेटी से जीत का जिन्न निकाल सकता है, इसलिए पटना में 3मार्च को राजद की रैली का कोई असर होने वाला नहीं है. इसमें इंडी राहुल गांधी और सीताराम येचुरी भी आ जाएँ तो भीड़ नहीं जुटेगी.


सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राहुल गांधी हर तीन महीने पर विदेश में छुट्टी मनाने वाले नेता हैं. वे संसद का सत्र छोड़ कर विदेश चले जाते हैं. इस बार न्याय यात्रा छोड़ कर लंदन जा रहे हैं. जनता से कटे हुए ये लोग कभी गरीब का भला नहीं कर सकते.