बिहार-झारखंड में कांग्रेस की बल्ले-बल्ले, एक जगह पार्टी को जोड़ा, तो एक जगह BJP नेता को तोड़ा
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले बिहार की राजनीति में एक बड़ी हलचल हुई है. राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया है. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि अब पप्पू यादव की एंट्री महागठबंधन में हो गई है. इनकी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय हो गया है.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस ने बिहार और झारखंड में बीजेपी से सियासी बढ़त लेने की पूरी कोशिश की है. इसी तहत बिहार में पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय करवाया. वहीं, झारखंड में मांडू विधानसभा से बीजेपी विधायक जेपी पटेल को पार्टी में कांग्रेस ने शामिल किया. इन दोनों राज्य के सियासी हलकों में अब चर्चा हो रही है कि जो कांग्रेस बीजेपी से पिछड़ रही थी अब वह बढ़त लेने की रणनीत पर काम कर रही है. आइए पूरा सियासी माहौल समझते हैं.
जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय
दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले बिहार की राजनीति में एक बड़ी हलचल हुई है. राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया है. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि अब पप्पू यादव की एंट्री महागठबंधन में हो गई है. इनकी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय हो गया है.
इससे पहले जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव 19 मार्च, 2024 दिन मंगलवार की रात आरजेडी प्रमुख लालू यादव और तेजस्वी यादव से राबड़ी आवास में मुलाकात की थी और अपनी इच्छा बताई थी. सूत्रों ने बताया कि लालू प्रसाद यादव ने पप्पू यादव को कहा है कि कांग्रेस के साथ चले जाइये और पूर्णिया से चुनाव लड़िए.
झारखंड में बीजेपी जयप्रकाश पटेल कांग्रेस में शामिल
हजारीबाग जिले के मांडू विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले जेपी पटेल ने कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. कांग्रेस नेता ने मीर ने इस दौरान कहा कि बीजेपी छोड़कर जयप्रकाश पटेल का कांग्रेस में शामिल होना झारखंड की सियासत के लिए बहुत बड़ा इशारा है. उन्होंने कहा कि देश के अन्य राज्यों में कई अलग-अलग पार्टी के नेता कांग्रेस के संपर्क में हैं.
यह भी पढ़ें: EVM,ED,CBI के जरिए कोई 400 सीट जीत लें, मगर लोगों का दिल राहुल गांधी ने जीता: पप्पू
जेपी पटेल ने कहा कि मेरे पिता टेक लाल महतो जी ने झारखंड को संवारने का सपना देखा था, जिसे पूरा करने के संकल्प के साथ मैं बीजेपी में शामिल हुआ था. उन्होंने आगे कहा कि अफसोस है कि मैंने अपने पिता के सपनों को बीजेपी में पूरा नहीं कर पाया. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से झारखंड की जनता में उनके प्रति रुझान बढ़ा है. जेपी पटेल ने कहा कि वह झारखंड में अपने पिता के सपनों को पूरा करने और इंडिया गठबंधन को मजबूत करने के लिए कांग्रेस में शामिल हुए हैं.
यह भी पढ़ें:'उन्होंने मुझे कभी बेटा नहीं माना...', चिराग का चाचा से रिश्ते को लेकर छलका दर्द