`EVM, ED और CBI के जरिए भले ही कोई 400 सीट जीत लें, लेकिन लोगों का दिल राहुल गांधी ने जीता है`, पप्पू यादव का पीएम मोदी पर तंज
Lok Sabha Election 2024: पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को दुनिया का सबसे बड़ा तानाशाह कहा. साथ उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी उस तानाशाह की ख़िलाफ लड़ रहे हैं. पीएम मोदी पर तंज करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि EVM, ED और CBI के ज़रिए भले ही कोई 400 सीट जीत लें, लेकिन देश के लोगों का दिल तो राहुल गांधी ने जीता है.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से एक महीने पहले पप्पू यादव ने 20 मार्च, 2024 दिन बुधवार को अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया. पप्पू यादव ने मंगलवार शाम को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और पार्टी नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की. इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में हम लगातार तीन चुनाव लड़े हैं. हमारी पार्टी सेवा और संघर्ष के लिए जानी जाती है. हमारी पार्टी का विचार कांग्रेस से मिलती जुलती रही है. एक तानाशाह (प्रधानमंत्री मोदी) के खिलाफ एक सख़्त आवाज हैं खगड़े जी है.
पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को दुनिया का सबसे बड़ा तानाशाह कहा. साथ उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी उस तानाशाह की ख़िलाफ लड़ रहे हैं. पीएम मोदी पर तंज करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि EVM, ED और CBI के ज़रिए भले ही कोई 400 सीट जीत लें, लेकिन देश के लोगों का दिल तो राहुल गांधी ने जीता है.
इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि लालू यादव और मेरे बीच कोई राजनीतिक रिश्ता नहीं है, ये पूरी तरह से भावनात्मक रिश्ता है. कल हम सभी लोग एक साथ बैठे थे. हमारी कोशिश है कि किसी भी कीमत पर बीजेपी को सीमांचल और मिथिलांचल में रोका जाए.
यह भी पढ़ें:पप्पू यादव की पार्टी का कांग्रेस में हुआ विलय, पूर्णिया से मिल सकता है टिकट
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने 17 महीने तक काम किया और विश्वास बनाया, राहुल गांधी ने दिल जीता और लोगों को आशा दी... साथ मिलकर, हम न केवल 2024 (लोकसभा चुनाव) बल्कि 2025 (बिहार विधानसभा चुनाव) भी जीतेंगे. पूर्णिया नहीं महत्वपूर्ण बात यह है कि भाजपा को रोकना और कमजोर वर्गों की पहचान और विचारधारा की रक्षा करना है. हम कांग्रेस नेतृत्व के साथ मिलकर लड़ेंगे. जिसने इस देश का दिल जीता, वही इस देश का पीएम होगा.
यह भी पढ़ें:INDIA ब्लॉक में जल्द हो सकती है सीट शेयरिंग, RJD संसदीय दल की बैठक समाप्त