Patna Sahib Lok Sabha Election 2024: Patna Lok Sabha Chunav Result 2024: पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र भाजपा के रविशंकर प्रसाद आगे ( मिले वोट 70968) कांग्रेस के अंशुल अविजित पीछे( मिले वोट 45354) है. रविशंकर प्रसाद 25614 मतों से आगे चल रहे है. बता दें कि पटना साहिब लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र भारत के 543 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है, जो बिहार के पटना जिले में स्थित है. 2008 तक पटना के लिए केवल एक लोकसभा सीट थी, लेकिन उस साल पुनर्गठन के बाद इसे दो सीटों में बांटा गया. जिसमें पाटलिपुत्र और पटना साहिब आदि. इस क्षेत्र का राजनीति में हमेशा महत्वपूर्ण स्थान रहा है और यह कांग्रेस, सीपीआई और बीजेपी के गढ़ के रूप में जाना जाता है. यहां के पहले सांसद सारंगधर सिन्हा थे और रामदुलारी सिन्हा ने 1962 में कांग्रेस की ओर से जीत हासिल की थी. सीपीआई के राम अवतार शास्त्री तीन बार सांसद चुने गए, जबकि 1977 में लोकदल के महामाया प्रसाद सिन्हा ने जीत दर्ज की. सीपी ठाकुर एक बार कांग्रेस और दो बार बीजेपी से सांसद बने और 1989 में बीजेपी के शैलेंद्र नाथ श्रीवास्तव भी यहां से चुनाव जीते. रामकृपाल यादव तीन बार आरजेडी के टिकट पर सांसद चुने गए. 2024 में इस सीट पर किसका अधिकार होगा ये तो काउंटिंग के बाद ही कुछ देर में ही पता चलेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पटना साहिब निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1,641,976 मतदाता हैं, जिनमें 732,059 महिलाएं और 909,917 पुरुष शामिल हैं. इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के लिए मुकाबला हमेशा महत्वपूर्ण रहा है. यहां जातीय समीकरण के आधार पर कायस्थों का दबदबा है, जिनके बाद यादव और राजपूत वोटरों की संख्या अधिक है. पिछले दो चुनावों में कांग्रेस के उम्मीदवार यहां दूसरे स्थान पर रहे. कायस्थ मतदाताओं का झुकाव बीजेपी की ओर रहता है, जिससे 2019 में मुकाबला दिलचस्प हो गया था जब शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस के टिकट पर और रविशंकर प्रसाद बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में थे.


2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के रविशंकर प्रसाद ने 6,07,506 वोटों से जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा 3,22,849 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. 2014 में शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी से विजयी हुए थे और उन्होंने कांग्रेस के कुणाल सिंह को हराया था. 2014 में शत्रुघ्न सिन्हा को 485,905 वोट मिले थे जबकि कुणाल सिंह को 220,100 वोट मिले थे.


इस बार कितने प्रत्याशी मैदान में?


BJP : रविशंकर प्रसाद
INC : अंशुल अविजित
BSP : नीरज कुमार
LSWP : एलएसडब्ल्यूपी : गुलाब प्रसाद
SAP : महेश कुमार
SUCI : सरोज कुमार सुमन
PPI(D): इंजी उमेश रजक
RJSBP: धनंजय कुमार
BJKD : डॉ राकेश दत्ता मिश्रा
BMF : महबूब आलम अंसारी
JTAWP: शाहिद आलम
ABHJP : सुमित रंजन सिन्हा
IND: अमित कुमार अलबेला
IND: अवधेश प्रसाद
IND:  धर्मवीर कुमार भास्कर
IND:  राकेश शर्मा
IND:  संजय बाल्मीकि
NOTA: नोटा


ये भी पढ़िए- Madhubani Lok Sabha Chunav 2024: अशोक कुमार यादव मधुबनी में खिलाएंगे कमल? क्या अली अशरफ फातमी को मिलेगी जीत?