Madhubani Lok Sabha Chunav 2024: मधुबनी लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी अशोक यादव 22863 वोट से आगे
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2275837

Madhubani Lok Sabha Chunav 2024: मधुबनी लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी अशोक यादव 22863 वोट से आगे

Madhubani Lok Sabha Result 2024: मधुबनी लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी अशोक यादव 22863 वोट से आगे चल रहे है. पिछले चुनाव में अशोक यादव ने बिहार की सबसे बड़ी जीत हासिल करने का कीर्तिमान बनाया था. इस बार अशोक के सामने इसे दोहराने की कड़ी चुनौती दिख रही है. दूसरी ओर, फातमी तीन बार ये यहां जीत रही बीजेपी को मात देकर पासा पलटने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. 

Madhubani Lok Sabha Result 2024: सीतामढ़ी में अर्जुन राय जलाएंगे लालटेन या JDU के देवेश चंद्र ठाकुर को मिलेगी जीत?

Madhubani Lok Sabha Result 2024:  मधुबनी लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी अशोक यादव 22863 वोट से आगे है. लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में 20 मई को बिहार की मधुबनी सीट पर वोट डाले गए थे. यहां एनडीए (NDA) और महागठबंधन (INDI Alliance) के बीच सीधी टक्कर है. एनडीए में बीजेपी ने एक बार फिर से अशोक कुमार यादव को चुनावी मैदान में उतारा है. तो वहीं, महागठबंधन में शामिल राजद ने अपने दिग्गज नेता अली अशरफ फातमी को टिकट दिया है. फातमी की गिनती मिथिलांचल के बड़े अल्पसंख्यक चेहरों में होती है. उधर अशोक यादव भी बीजेपी के बड़े नेता माने जाने वाले हुकुमदेव नारायण यादव के बेटे हैं.  

पिछले चुनाव में अशोक यादव ने बिहार की सबसे बड़ी जीत हासिल करने का कीर्तिमान बनाया था. इस बार अशोक के सामने इसे दोहराने की कड़ी चुनौती दिख रही है. दूसरी ओर, फातमी तीन बार ये यहां जीत रही बीजेपी को मात देकर पासा पलटने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. अशोक को पीएम मोदी के साथ-साथ अपने पिता हुकुम देव यादव के नाम पर पूरा भरोसा है. वहीं फातमी को माय समीकरण से काफी उम्मीदें हैं. 

मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल छह विधानसभा सीटें आती हैं. इसमें मधुबनी जिले की चार और दरभंगा जिले की दो सीटें शामिल हैं. अभी छह में चार विधानसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. एक सीट पर जदयू और एक सीट पर आरजेडी ने जीत दर्ज की है. इस सीट पर कुल मतदाताओं की बात करें तो उनकी संख्या 19 लाख 34 हजार 980 है. 10 लाख 26 हजार 408 वोटरों ने मतदान किया है, मतलब 53.04 फीसदी मतदान हुआ है. 

इस बार कितने प्रत्याशी मैदान में?

  • बीजेपी: अशोक कुमार यादव
  • राजदः अली अशरफ फातमी
  • बसपा: बिकास कुमार
  • ABHPP: सरफराज आलम
  • SAP: उदय मंडल
  • PPI(D): वैद्यनाथ यादव
  • RJSBP: मोहन शर्मा
  • AIMIM: मो. वकार सिद्दकी
  • CCP: अबु बकर रहमानी
  • LTLRP: कुल भूषण प्रसाद
  • निर्दलीय: प्रिय रंजन
  • निर्दलीय: शिव बोधन साहू
  • नोटा: नोटा

पिछले चुनाव का रिजल्ट

जातीय समीकरण की बात करे तो यहां ब्राम्हण मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है. यहां 12 से 13 फीसदी ब्राह्मण मतदाता हैं. इसके बाद इस सीट पर यादव मतदाता है. अति पिछड़ा समाज के मतदाताओं की संख्या करीब 6 लाख है. यहां 34% मतदाता अति पिछड़ा वर्ग के हैं, जिसमें 14 प्रतिशत यादव, 6 प्रतिशत कोयरी, 11 प्रतिशत दलित वोटर शामिल हैं. पिछले चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी अशोक कुमार यादव को 5,95,843 यानी 61.83 प्रतिशत वोट हासिल हुए थे. उन्होंने वीआईपी के बद्री कुमार पूर्वे को 4,54,940 मतों के विशाल अंतर से हराया था. 

ये भी पढ़िए- Palamau Lok Sabha Chunav Result: कभी पलामू पर करते थे चेरो राजवंश शासन, अब जनता राजद या बीजेपी, किसे देगी अपना मत?

 

Trending news