Jan Vishwas Yatra: जब टूट गया मंच, तो बस की छत से ही भाषण देने लगे तेजस्वी
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने 20 फरवरी (मंगलवार) को जन विश्वास यात्रा पर निकले. वह मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी लोगों को संबोधित करने पहुंचे. इससे पहले मंच टूट गया. मंच के टूटने के कारण तेजस्वी यादव ने बस के ऊपर से ही लोगों को संबोधित किया.
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने 20 फरवरी (मंगलवार) को जन विश्वास यात्रा पर निकले. वह मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी लोगों को संबोधित करने पहुंचे. इससे पहले मंच टूट गया.
जब मंच टूटा उस वक्त मंच पर बैठे सभी नेता भी गिर पड़े थे. जिस समय मंच धंसा उस समय पूर्व कांग्रेस विधायक अमित कुमार टुना सभा को संबोधित कर रहे थे.
बता दें कि तेजस्वी यादव के आने से पहले ही सीतामढ़ी डुमरा हवाई अड्डा में बना मंच कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ की वजह से टूट गया था.
राजद के नेता तेजस्वी यादव जनता का भरोसा जीतने के खातिर अपनी जन विश्वास यात्रा की शुरुआत मंगलवार को की. वह पटना से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना होने से पहले प्रदेश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा.
लोगों को संबोधित करने के दौरान युवाओं को दिए गए रोजगार की चर्चा करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी पार्टी सिर्फ मेरी नहीं बल्कि आप सभी की भी पार्टी है.
राजद नेता तेजस्वी यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थके हुए सीएम हैं. नीतीश कुमार का वो आज भी सम्मान करते हैं, लेकिन नीतीश कुमार पलट गए.
सीतामढ़ी में तेजस्वी यादव की जनसभा में लोगों की भारी भीड़ देखी गई. तेजस्वी यादव की एक झलक पाने के लिए समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.
मंच के टूटने के कारण तेजस्वी यादव ने बस के ऊपर से ही लोगों को संबोधित किया. बताया जा रहा है कि सीतामढ़ी में तेजस्वी यादव की एक झलक पाने के लिए समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.
जन विश्वास यात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने पीएम मोदी से पूछा कि क्या आप हमारे चाचा की मजबूत गारंटी ले सकते हैं?