Lok Sabha Election 2024: `मोदी मंत्र` लेकर पटना लौटे सम्राट, अब 2024 के लिए लिखी जाएगी `विजय` गाथा
Bihar Politics: दोनों ने दिल्ली में पीएम मोदी (PM Modi), केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से मुलाकात की थी. मोदी मंत्र लेने के बाद दोनों वापस प्रदेश लौट चुके हैं...
पीएम मोदी से मिलने के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा पटना वापस लौट चुके हैं.
पीएम मोदी ने दोनों डिप्टी सीएम को लोकसभा चुनाव के लिए जीत का 'मोदी मंत्र' दिया.
बिहार के दोनों डिप्टी सीएम ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया.
दिल्ली से लौटने के बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के लिए मार्गदर्शन के लिए भी हमने पीएम मोदी से बात की.
उन्होंने कहा कि हमने 2020 में बिहार की जनता से जो वादा किया था, अब उसको पूरा करना है.
विजय सिन्हा ने कहा कि दिल्ली हम लोगों ने बिहार को जंगल राज से कैसे मुक्ति दिलाएं, इसपर बात हुई है.
उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री मिलकर बिहार में सुशासन स्थापित करेंगे.
दोनों डिप्टी सीएम ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिलने दोनों डिप्टी सीएम पहुंचे थे.