Trending Quiz : शरीर में किस विटामिन की कमी से स्किन का रंग काला पड़ने लगता है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2565737

Trending Quiz : शरीर में किस विटामिन की कमी से स्किन का रंग काला पड़ने लगता है?

Trending Quiz : जीके सवालों का कोई दायरा नहीं होता है ये एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसमें कहीं से भी कोई भी सवाल पूछा जा सकता है.

Due to deficiency of which vitamin in the body skin color starts darkening

General Knowledge Trending Quiz : आप किसी भी कंपटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो जानते होंगे कि भारत के सभी कंप्टीटिव एग्जाम्स में जीके के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के पॉइंट से सामान्य ज्ञान एक जरूरी विषय है, तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को चेक करने के लिए सबसे सही तरीका होता है सवाल जवाब करने का.

सवाल 1 - सांप कब काटता है?

जवाब 1 - सांप अपने शिकार को मारने के लिए काटते हैं किन्तु इसका उपयोग आत्मरक्षा के लिए भी करते हैं.

सवाल 2 - बताएं आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जो ठंड में भी पिघलती है?

जवाब 2 - बता दें कि वो चीज है मोमबत्ती, जो हमेशा पिघलती है, फिर चाहे कोई भी मौसम हो.

सवाल 3 -  आखिर ऐसा कौन सा बैग है, जो भीगने पर ही आपके काम आता है?

जवाब 3 - दरअसल, वो है टी बैग (Tea Bag), जो भीगने पर ही हमारे काम आता है.

सवाल 4 - महात्मा गांधी जी का जन्म भारत के किस राज्य में हुआ था?

जवाब 4 - बता दें कि महात्मा गांधी जी का जन्म भारत के गुजरात राज्य में हुआ था.

सवाल 5 - आखिर वो कौन सा जानवर है, जिसका दूध सबसे महंगा बिकता है?

जवाब 5 - दरअसल, शेरनी ही वो जानवर है, जिसका दूध सबसे महंगा बिकता है. 

सवाल 6 - आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जिसे लड़की पहनती भी है और खाती भी है?

जवाब 6 - दरअसल, वो चीज है लौंग. एक लौंग जिसे पहना जाता है और दूसरा लौंग, जिसे खाया जाता है.

सवाल 7 -  शरीर में किस विटामिन की कमी से स्किन का रंग काला पड़ने लगता है?

जवाब 7 -  दरअसल, जानकारों का मानना है, कि स्किन का रंग काला होने की दिक्कत विटामिनों की कमी या अन्य पोषण से संबंधित समस्याओं से जुड़ी हो सकती है. दरअसल, विटामिन B12 की कमी से त्वचा पर धब्बे और रंगत में परिवर्तन आ सकता है. वहीं, विटामिन D के कम होने पर  भी त्वचा पर काले धब्बे या रंगत में असमानता होने की संभावना बनी रहती.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद. आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news