पूजा-पाठ के बाद गाय को रोटी खिलाई, कात्यायनी का पैर माथे से लगाया, मां-बाप का लिया आशीर्वाद फिर यात्रा पर निकले तेजस्वी

राजद के नेता तेजस्वी यादव जनता का भरोसा जीतने के खातिर अपनी जन विश्वास यात्रा की शुरुआत मंगलवार को की. वह पटना से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना होने से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा.

1/8

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपनी बेटी कात्यायनी के पैर को अपने माथे पर रखा. इसके बाद अपनी जन विश्वास यात्रा पर रवाना हुए.

 

2/8

तेजस्वी यादव ने लोगों से कहा कि मैं आपको बताने आया हूं. मैं आपकी लड़ाई लड़ने आया हूं. हम चाहते थे कि बेरोजगारी हटे. साल 2020  के चुनाव में मैंने वादा किया था कि मुख्यमंत्री बने तो दस लाख नौकरी देने का काम करेंगे. रिक्त पद भरने का काम करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते थे कि कहां से लाएगा पैसा अपने बाप के पास से लाएगा क्या?

3/8

तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं आरजेडी माई (MY) की पार्टी है हम कहते हैं माई के साथ-साथ बाप (BAAP) की पार्टी है. इसका तर्क तेजस्वी ने दिया, बी से बहुजन, ए से अगड़ा, ए से आधी-आबादी यानी महिलाएं और पी से पुअर मायने गरीबों की पार्टी है.

 

4/8

उन्होंने कहा कि आज उन्हें माता और पिता की क्षमता और अपनी पत्नी राजश्री के समर्थन से ताकत मिल रही है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के लोग राजद पर अपना प्यार लुटा रहे हैं.

5/8

तेजस्वी यादव पूर्ववर्ती महागठबंधन की सरकार में उप मुख्यमंत्री थे. अपनी 11 दिन की इस यात्रा पर रवाना होने से पहले उन्होंने पूजा-अर्चना की और गाय को रोटी खिलाई.  

6/8

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग होकर पुराने सहयोगी भारतीय जनता पार्टी के साथ राज्य में नयी सरकार बनाने के कारण सत्ता से बाहर हो चुके तेजस्वी यादव अपनी इस यात्रा के जरिए 11 दिन में सभी 38 जिलों को कवर करने की कोशिश करेंगे. 

7/8

राजद के नेता तेजस्वी यादव जनता का भरोसा जीतने के खातिर अपनी जन विश्वास यात्रा की शुरुआत मंगलवार को की. वह पटना से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना होने से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. 

 

8/8

मुजफ्फरपुर के बाद तेजस्वी यादव का आज ही सीतामढ़ी और शिवहर में दो और जनसभाओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है. उनका रात्रि विश्राम मोतिहारी में होगा. इस जन विश्वास यात्रा का समापन एक मार्च को होगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link