PM Modi On CAA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (मंगलवार, 16 अप्रैल) को 13 दिन के अंदर तीसरी बार बिहार का चुनावी दौरा किया. इस दौरान उन्होंने गया में एनडीए प्रत्याशी और हम के संस्थापक जीतन मांझी के लिए समर्थन मांगा, तो वहीं पूर्णिया में जेडीयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के लिए वोट मांगे. बिहार में पीएम मोदी ने लालू यादव की पार्टी आरजेडी सहित पूरे इंडी अलायंस पर जोरदार हमला बोला. पीएम ने कहा कि बिहार में आरजेडी को जंगलराज का चेहरा बताया तो कांग्रेस पर सनातन विरोधी होने का आरोप लगाया. पूर्णिया में पीएम मोदी ने वो मुद्दा छेड़ दिया जिससे विपक्ष को मिर्ची लग सकती है. दरअसल, पीएम मोदी ने सीमांचल में अवैध घुसपैठ को बड़ी गंभीर समस्या बताते हुए CAA लागू करने की बात कही. अब इस मुद्दे पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की टिप्पणी आनी तय मानी जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी ने कहा कि हमारा सीमांचल बिहार का संवेदनशील इलाका है. वोट बैंक के चलते सीमांचल को अवैध घुसपैठ का खतरा ज्यादा है जिससे हमारे गरीब और दलित भाइयों को भुगतना पड़ता है. मैं आश्वस्त करता हूं कि देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाला हर तत्व सरकार की नजर में है. 4 जून का परिणाम इसी सीमांचल की सुरक्षा तय करेगा. जो लोग राजनीतिक फायदे के लिए सीएए का विरोध करते हैं. पूर्णिया रैली में पीएम मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना उसका भी जिक्र किया और कांग्रेस पर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले पड़ोसी देश हमला करके चले जाते थे. सीमा पर हमारे जवानों की आए दिन शहादत होती थी. आपको भी दुख के साथ गुस्सा आता था. आपका भी मन करता था कि इनको घर में घुसकर मारो. मोदी ने आपकी इच्छा का पालन किया. और इसका नतीजा क्या हुआ, जो देश हमें आंखें दिखाता था, वो कटोरा लेकर भटक रहा है. 


ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: मुस्कुराए, हाथ मिलाया और पीठ थपथपाई, बेटिकट हुए अश्विनी चौबे से गया में कुछ इस तरह से मिले PM मोदी


जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने को लेकर पीएम ने कहा कि दशकों से लोग मांग कर रहे थे कि कश्मीर में अलग संविधान नहीं चलना चाहिए. जो लोग दिन रात संविधान के नाम पर हमें गालियां देते हैं, लेकिन उनमें हिम्मत नहीं थी कि बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को जम्मू कश्मीर में लागू कर पाएं. ये मोदी है जो संविधान को समर्पित है. आज जम्मू कश्मीर में भी आन बान और शान के साथ हमारा संविधान लागू हो गया. पीएम ने कहा कि कश्मीर से आपकी इच्छा थी कि 370 हटनी चाहिए. ये घमंडिया गठबंधन वाले क्या कहते थे, कश्मीर में आग लग जाएगी. आज 370 का द एंड हो चुका है. अगर कश्मीर में नहीं तो भारत के बांटने वालों के मंसूबों में जलन हो रही है.