Land For Job Case: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से लैंड फॉर जॉब्स मामले में 30 जनवरी, मंगलवार को ईडी (ED) पूछताछ करेगी. तेजस्वी (Tejashwi Yadav) पटना के बैंक रोड स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे चुके हैं. मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर राबड़ी आवास से तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) निकले. इसके बाद वह (Tejashwi Yadav) 11 बजकर 25 मिनट पर ईडी ऑफिस पहुंचे. इस दौरान उनके (Tejashwi Yadav) समर्थकों की भीड़ ने गाड़ी को घेर लिया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिली जानकारी के अनुसार, लैंड फॉर जॉब मामले में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) से ईडी पटना के क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ करेगी. 29 जनवरी, दिन सोमवार को लालू यादव (Lalu Yadav) से ईडी ने पूछताछ किया था. इससे पहले पिछले साल 22 दिसंबर और इस साल 5 जनवरी को ईडी ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह (Tejashwi Yadav) दोनों ही बार ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे.


दरअसल, जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले दिल्ली और पटना की ईडी की टीम ने लालू यादव से यह पूछताछ की. जानकारी के मुताबिक, इस दौरान ईडी के अधिकारियों ने कई सवालों के जवाब लालू से मांगे. सुबह साढ़े ग्यारह बजे लालू प्रसाद से ईडी (ED) के अधिकारियों ने पूछताछ शुरू की थी. लालू यादव से दूसरे तल पर ले जाकर पूछताछ का सिलसिला जांच टीम ने शुरू किया था. पूछताछ के दौरान लालू प्रसाद को चाय, नाश्ता, दोपहर का भोजन और शाम का नाश्ता दिया गया था. डॉक्टर की तरफ से लिखी हुई सभी दवाईयां भी उन्हें निर्धारित समय पर खाने के दौरान दी गईं थी.


यह भी पढ़ें: ईडी के सामने आज पेश होंगे तेजस्वी, कल लालू यादव से चली थी 10 घंटे पूछताछ


बिहार के पूर्व मुख्यमंत्रियों लालू यादव और राबड़ी देवी से जुड़े नौकरी के बदले जमीन घोटाले मामले पर, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि  पुलिस हिरासत में एक अन्य आरोपी हृदयानंद चौधरी, राबड़ी देवी की गौशाला का पूर्व कर्मचारी है, जिसने एक उम्मीदवार से संपत्ति अर्जित की थी और बाद में उसे हेमा यादव को हस्तांतरित कर दिया था.