Who is Anamika: जानिए कौन हैं अनामिका सिंह, जिन्हें बीजेपी पहली बार भेज रही विधान परिषद
Bihar MLC Election 2024: अनामिका सिंह बिहार में बीजेपी की महिला प्रकोष्ठ के कई पदों को संभाल चुकी हैं. अनामिका सिंह एक तेज तर्रार महिला नेत्री मानी जाती है. वह (Anamika Singh) बीजेपी की प्रवक्ता भी रह चुकी हैं. अनामिका सिंह (Anamika Singh) पटना की रहने वाली हैं.
Bihar MLC Election 2024: बिहार में होने वाले विधान परिषद के पदों पर चुनाव के लिए बीजेपी ने दो नए चेहरे को मौका दिया है. बिहार बीजेपी ने 3 एमएलसी पदों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है. उनमें मंगल पांडेय को बीजेपी लगातार तीसरी बार विधान परिषद भेज रही है. वहीं, अनामिका सिंह और डॉ. लाल मोहन गुप्ता को पहली बार मौका दिया है. इस ऑर्टिकल में हम आनिमका सिंह (Who is Anamika Singh) के बारे में जानने की कोशिश करेंगे.
कौन हैं अनामिका सिंह (Who is Anamika Singh) जानिए
बिहार बीजेपी की अनामिका सिंह बड़ी (Anamika Singh) नेत्री मानी जाती हैं. अनामिका सिंह बिहार में बीजेपी की महिला प्रकोष्ठ के कई पदों को संभाल चुकी हैं. अनामिका सिंह एक तेज तर्रार महिला नेत्री मानी जाती हैं. वह (Anamika Singh) बीजेपी की प्रवक्ता भी रह चुकी हैं. अनामिका सिंह (Anamika Singh) पटना की रहने वाली हैं. करीब पांच साल पहले उन (Anamika Singh) पर आदर्श अचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज करने का आदेश दिया था. मामला शोभा यात्रा निकलने का था. भारतीय जनता पार्टी ने इस बार अनामिका सिंह (Anamika Singh) विधान परिषद के लिए अपना प्रत्याशी बनाया है. वह पहली बार एमएलसी बनने जा रही हैं.
महागठबंधन की तरफ से चार प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. राजद (RJD) की तरह से राबड़ी देवी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, उर्मिला ठाकुर और सैयद फैसल अली एमएलसी उम्मीदवार हैं. ये सभी 11 मार्च को नॉमिनेशन करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार, आरजेडी के 4 और माले से 1 को विधान परिषद भेजने का फैसला किया गया है. माना जा रहा है कि संख्या के आधार पर महागठबंधन को विधान परिषद (Legislative Council) की 5 सीटें मिलेंगी.
यह भी पढ़ें:कौन हैं मंगल पांडे, लालमोहन गुप्ता और अनामिका सिंह, जिनको BJP भेजा विधान परिषद
वहीं, इससे पहले सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) विधान परिषद चुनाव (Legislative Council Election) के लिए 5 मार्च, 2024 दिन मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल किया है. वहीं, जदयू से संतोष सुमन, खालिद अनवर ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया है.