ZEE NEWS-MATRIZE Opinion Poll 2024: झारखंड में I.N.D.I.A. को लग सकता है बड़ा झटका, और बढ़ सकती हैं NDA की सीटें
ZEE NEWS-MATRIZE Opinion Poll 2024: ओपिनियन पोल में एनडीए को जो 13 सीटें मिल रही हैं, उनमें भाजपा और आजसू शामिल हैं. भाजपा ने झारखंड में 11 सीटों पर प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. चतरा और धनबाद में पेंच फंस रहा है, इसलिए इन दोनों सीटों पर अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं.
Lok Sabha Election ZEE NEWS-MATRIZE Opinion Poll 2024: लोकसभा चुनाव की घड़ी करीब आ गइ है और शनिवार को इसकी घोषणा भी हो जाएगी. चुनावों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो जाएगी. चुनावों के ऐलान से पहले ZEE NEWS के लिए MATRIZE ने एक ओपिनियन पोल करके देश का मूड जानने और भांपने की कोशिश की है. इस ओपिनियन पोल की मानें तो झारखंड में एनडीए को 13 सीटें हासिल हो सकती है तो I.N.D.I.A. को केवल 1 सीट से संतोष करना पड़ सकता है. मालूम हो कि झारखंड में लोकसभा की कुल 14 सीटें हैं.
ओपिनियन पोल में एनडीए को जो 13 सीटें मिल रही हैं, उनमें भाजपा और आजसू शामिल हैं. भाजपा ने झारखंड में 11 सीटों पर प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. चतरा और धनबाद में पेंच फंस रहा है, इसलिए इन दोनों सीटों पर अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं. वहीं गिरिडीह के रूप में एक सीट आजसू के पास होगा. ओपिनियन पोल की मानें तो आजसू भी अपने कोटे की सीटें जीत रहा है.
पिछले लोकसभा चुनाव यानी 2019 से तुलना करें तो एनडीए को नुकसान के बदले एक सीट का फायदा होता दिख रहा है. पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए को 12 सीटें हासिल हुई थीं और इस बार ZEE NEWS और MATRIZE के ओपिनियन पोल में 13 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं.
झारखंड की बात करें तो एक तरफ भाजपा और आजसू एनडीए में हैं तो दूसरी तरफ I.N.D.I.A. में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद के अलावा वाम दल भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Opinion Poll 2024:बिहार में क्लीन स्वीप की ओर NDA फिर भी इतनी सीटों का हो रहा नुकसान
यह ओपिनियन पोल 27 फ़रवरी से 13 मार्च के बीच किया गया है. ओपिनियन पोल के नतीजों में मार्जिन ऑफ़ एरर प्लस माइनस 2 प्रतिशत है. एक बार स्पष्ट कर दें कि ये चुनावी नतीजे नहीं, केवल ओपिनियन पोल है. इसे किसी भी प्रकार से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश के रूप में ना लिया जाए.