सहरसाः बिहार के सहरसा जिले में पूर्व सांसद आनंद मोहन को जेल से रिहा कराने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है. यह कवायद उनकी पत्नी लवली आनंद ने शुरू की है. जिन्हें आनंद मोहन के समर्थकों का साथ मिला. लवली आनंद ने रैली निकालकर आनंद मोहन के रिहाई की मांग की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फ्रेंड्स ऑफ आनंद के समर्थकों ने जेल में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन के रिहाई की मांग को लेकर विराट इंसाफ रैली निकाली. रैली पूर्व सांसद लवली आनंद के नेतृत्व में निकाली गई. रैली स्थानीय स्टेडियम परिसर से निकलकर विभिन्न मार्गों से होते हुए एमएलटी कॉलेज मैदान पहुंचा जहां रैली सभा मे तब्दील हो गई.


रैली में आनंद मोहन की पत्नी पूर्व सांसद लवली आनंद सहित उनके दोनों पुत्र चेतन आनंद और अंशुमन आनंद भी शामिल थे. इस दौरान विभिन्न इलाकों से आए हुए हज़ारों की संख्यां में समर्थकों ने आनंद मोहन जिंदाबाद के नारे लगाए और उनको निर्दोष बताते हुए उनकी रिहाई की मांग की.


गौरतलब है कि, पूर्व सांसद आनंद मोहन गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया हत्या कांड मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं और फिलहाल सहरसा मंडल कारा में बंद हैं.