पटना: लोकसभा चुनाव 2019 को मद्देनजर पिछले काफी दिनों से खबरें आ रही थी कि बिहार कांग्रेस में कुछ बड़े फेरबदल किए जा सकते हैं और नए अध्यक्ष की घोषणा की जा सकती है. मदन मोहन झा को अब नई जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही कौकब कादरी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बने रहेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा तीन और नाम कार्यकारी अध्यक्ष में शामिल किए गए हैं. कौकब कादरी के अलावा अशोक कुमार भी कार्यकारी अध्यक्ष रहेंगे. डॉ.अखिलेश प्रसाद को प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाए गए हैं. इन तीनों को बिहार कांग्रेस की अहम जिम्मेदारी दी गई है. चुनाव से पहले इसे काफी बड़ा फैसला माना जा रहा है.


 



साथ ही कांग्रेस वर्किंग कमिटी में 23 लोगों को शामिल किया गया है. इसके अलावा मेंबर एडवाइजरी कमिटी में 19 लोगों को जगह मिली है. लंबे अरसे से कहा जा रहा था कि बिहार कांग्रेस को एक रेग्यूलर अध्यक्ष की जरूरत है. चुनाव से पहले कांग्रेस को कैसे मजबूत किया जाए इस पर अधिक ध्यान दिया जाए. 


 


जी मीडिया से बातचीत करते हुए कौकब कादरी ने कहा कि यह कवायद काफी दिनों से चल रही थी. राहुल गांधी कई राज्यों में फेरबदल कर रहे हैं. सभी का लंबा राजनीतिक अनुभव रहा है और इसका फायदा कांग्रेस को मिलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इस फेरबदल से कांग्रेस में किसी तरह का मनमुटाव नहीं है और हर किसी को ध्यान में रखा गया है. 


देखने वाली बात ये भी होगी कि कांग्रेस में किए गए फेरबदल का क्या चुनाव पर कितना असर होगा. पिछले लंबे से मदन मोहन झा की ताजपोशी की भी बात की जा रही थी. आपको बता दें कि मदन मोहन झा विधान परिषद के सदस्य हैं और इनके पिता नागेंद्र झा भी कांग्रेस की सरकार में मंत्री रह चुके हैं.