Madhepura Road Accident: अलग-अलग सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत, कई घायल
Bihar Road Accident: मधेपुरा में सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. हाइवा के चपेट में आने से बाइक पर सवार 3 लोगों की मौत हो गई. सभी नैमुआ बराही गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. दूसरी, घटना में बारात से लौट रहे पिता-पुत्र सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए और पिता की घटना स्थल पर मौत गई.
Madhepura Road Accident: मधेपुरा में 3 अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. पहली घटना उदाकिशुनगंज क्षेत्र के रहटा चौक की है. जहां हाइवा के चपेट में आने से बाइक पर सवार 3 लोगों की मौत हो गई. सभी नैमुआ बराही गांव के रहने वाले बताए जा रहे है. यह घटना देर रात की है. बताया जा रहा है कि सभी बाइक पर सवार व्यक्ति अपने ननिहाल से लौट रहे थे जिसे तेज रफ्तार हाइवा ने रौंदकर फरार हो गया. दूसरी, घटना अरार थाना क्षेत्र की है, जहां बारात से लौट रहे पिता-पुत्र सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए और पिता की घटना स्थल पर मौत गई.
तीसरी घटना पुरैनी थाना क्षेत्र की है, जहां 13 जून, 2024 की अहले सुबह अज्ञात हाइवा और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में ट्रक चालक की मौके हो गई. मृतक ट्रक चालक जमुई जिला का रहने वाला बताया जा रहा है. हालांकि, इन सभी घटनाओं में पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. बहरहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है
बस और ऑटो की भीषण टक्कर में आठ घायल
नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के फुलमा गांव के समीप बस और ऑटो की भीषण टक्कर में ऑटो पर सवार चालक समेत 8 लोग जख्मी हो गए. सभी घायलों को 112 की टीम के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में 4 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है जिसे बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया गया है. घायलों में 6 लोग पश्चिम बंगाल के मालदा का रहने वाले हैं.
बताया जा रहा है कि सभी लोग करीब एक महीने से रजौली के ठेकाई में रेलवे में मजदूर का काम कर रहे थे. आज सभी लोग घर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने ऑटो पर बैठकर नवादा आ रहे थे, तभी नवादा पहुंचने से पहले फुलमा गांव के सभी तेज रफ्तार बस ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे ऑटो पर सवार चालक समेत 8 लोग जख्मी हो गए.
यह भी पढ़ें:लापरवाही! पैर में प्लास्टर की जगह बांध दिया कार्टन, मुजफ्फरपुर के SKMCH का कारनामा
घायलों में पश्चिम बंगाल अंतर्गत मालदा जिला के हरिहरपुर गांव निवासी प्रदीप हंसदा, राजेश मुर्मू, बुधु दास, प्रणव सोरेन, मनोज सोरेन और पवन दास के अलावे कटिहार जिला के दुर्गा बिकटा गांव निवासी अभय कुमार मुर्मू एवं रजौली के भाईजी भित्ता गांव निवासी सोमर प्रसाद के रूप में किया गया है. फिलहाल शेष घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है.
मधेपुरा से शंकर कुमार और नवादा से यशवंत सिन्हा की रिपोर्ट