Madhepura News: अपहरण के मामले में फाइनेंस कंपनी के 2 रिकवरी एजेंट गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
Madhepura Finance Company: मधेपुरा में फाइनेंस कंपनी के दो रिकवरी एजेंट को मधेपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये एजेंट व्यक्ति का अपरहरण करते थे और उनके परिजनों से फिरौती मांगते थे. इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है.
मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा में फाइनेंस रिकवरी एजेंट की गुंडागर्दी का मामला प्रकाश में आया है. फाइनेंस रिकवरी एजेंट ने किया एक व्यक्ति का अपहरण और परिजनों से मांगी फिरौती मामले में पुलिस ने तत्काल दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. अपहृत भी सकुशल बरामद हुआ है.
दरअसल, मधेपुरा पुलिस ने अपहरण के मामले में फाइनेंस कंपनी के दो रिकवरी एजेंट को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही अपहृत युवक को भी सकुशल बरामद कर लिया है. वहीं मामले की जानकारी देते हुए एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि 3 सितंबर की शाम में घैलाढ़ ओपी क्षेत्र के रामनगर वार्ड संख्या 13 निवासी परमेश्वरी शर्मा ने सदर थाना में एक लिखित आवेदन दिया था.
यह भी पढ़ें- Bihar HIV AIDS: गोपालगंज में एड्स से पीड़ित 58 महिलाओं ने दिया बच्चों को जन्म, अब तक 3 हजार से अधिक लोग पॉजिटिव
जिसमें उन्होंने बताया कि उनके बेटे हीरालाल कुमार को अपराधियों ने अपहरण कर लिया है. जिसे छोड़ने के लिए उनके दूसरे बेटे के मोबाइल पर फोन कर रुपए की मांग की जा रही है. प्राप्त आवेदन के आलोक में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके साथ ही घटना की गंभीरता को देखते हुए एक टीम का गठन किया गया. जिसमें सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार, दारोगा अमित कुमार राय, इंद्रजीत तांती एवं तकनीकी शाखा के कर्मियों को शामिल किया गया है.
गठित टीम ने वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान कर अपहृत युवक हीरालाल कुमार को सकुशल बरामद करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिसमें सदर थाना क्षेत्र के आनंद विहार वार्ड संख्या 3 निवासी अमरेंद्र कुमार गुप्ता के पुत्र रौशन कुमार और अशोक प्रसाद यादव के पुत्र शिवम कुमार शामिल है.
एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आई कि ये लोग फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट का काम करते हैं. समय पर ईएमआई जमा नहीं करने वाले वाहनों को पकड़कर यार्ड में जमा कर देते हैं. इसके साथ ही वाहन मालिक को बंधक बनाकर उनके परिजनों से पैसा वसूल कर छोड़ देते हैं. उन्होंने बताया कि दोनों बदमाशों को न्यायालय में अग्रसारित किया जा रहा है. छापेमारी टीम में दारोगा इंद्रजीत तांती, सिपाही सिपुल कुमार, संतोष कुमार एवं तकनीकी शाखा के कर्मी शामिल थे.
इनपुट- शंकर कुमार