मधेपुरा: मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-107 पर पड़वा नवटोल पेट्रोल पंप के पास मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ. गिट्टी लदे ट्रक और ईंट लदे मिनी ट्रक की आमने-सामने टक्कर में मिनी ट्रक के चालक 46 वर्षीय एमडी अब्बास की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के चकला चौक बिरहनियां वार्ड संख्या 12 के निवासी थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना का विवरण
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गिट्टी लदा ट्रक मुरलीगंज की ओर जा रहा था, जबकि ईंट लदा मिनी ट्रक मधेपुरा से मुरलीगंज की ओर आ रहा था. पड़वा नवटोल पेट्रोल पंप के पास दोनों वाहनों की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में मिनी ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गिट्टी लदे ट्रक का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया.


ग्रामीणों का विरोध और पुलिस की कार्रवाई
इस दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. उन्होंने सहरसा-पूर्णिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, जिससे यातायात ठप हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मुरलीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से ट्रक हटाकर यातायात बहाल किया. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है.


परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
मृतक एमडी अब्बास के परिवार में शोक की लहर है. उनके बेटे मो. याकूब ने बताया कि उनके पिता कई वर्षों से ट्रक चलाते थे और यह उनके साथ पहली बार हुआ कि किसी सड़क दुर्घटना में उनकी जान चली गई. उन्होंने कहा कि परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है और पिता ही घर के एकमात्र कमाने वाले व्यक्ति थे. अब उनके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतक के परिवार में दो बेटियां और पांच बेटे हैं.


घटना पर क्या कह रहे प्रत्यक्षदर्शी
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि इलाके में धमाके जैसी आवाज सुनाई दी. मुखिया प्रतिनिधि शिंटू कुमार ने कहा कि प्रशासन को इस प्रकार की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए. दरअसल , पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. ग्रामीणों की मांग है कि मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.


इनपुट- शंकर कुमार


ये भी पढ़िए-  रामगढ़ में ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरे ऑटो में मारी टक्कर, तीन मासूमों की मौत