मधुबनीः Madhubani News: 13 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दरभंगा दौड़े के दौरान ट्रेन परिचालन का रिमोट से उद्घाटन करेंगे. रेलवे प्रशासन द्वारा झंझारपुर लौकहा ट्रेन परिचालन को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 13 नवंबर को दरभंगा में एम्स का शिलान्यास और विशाल जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है. इसी कार्यक्रम के दौरान ही पीएम झंझारपुर-लौकहा रेलखंड का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ट्रेन परिचालन का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे. झंझारपुर-लौकहा रेलखंड का उद्घाटन कार्यक्रम स्थल झंझारपुर जंक्शन पर बनाया गया है. जहां स्थानीय सांसद सहित रेलवे के कई अधिकारी मौजूद रहेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मधुबनी जिले के झंझारपुर-लौकहा रेल खंड पर ट्रेन का उद्घाटन 13 नवंबर को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाएगा. इस लंबे समय से प्रतीक्षित रेल सेवा की शुरुआत से क्षेत्र के लोगों में उत्साह और खुशी की लहर दौड़ गई है. आठ सालों से इस परियोजना के अधूरे रहने से लोगों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब उनके लिए राहत का समय आ गया है. स्थानीय लोगों की माने तो रेल सेवा के शुरू होने से आवागमन सहित क्षेत्र के व्यापार में प्रगति होगी, जिससे व्यवसायियों को नई ऊर्जा मिलेगी। साथ ही छात्रों मरीजों के लिए आवागमन में सहूलियत होगी.


यह भी पढे़ं- Begusarai Crime: बेगूसराय में रिश्ता शर्मसार, जमीन विवाद में छोटे भाई ने बड़े को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला, इलाके में सनसनी


गरीब लोगों के लिए यह रेल सेवा विशेष रूप से लाभकारी होगा. बस के मुकाबले कम खर्च में यात्रा की सुविधा से उन्हें आर्थिक रूप से राहत मिलेगी. सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण इस रेल सेवा का विस्तार क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देगा. जिससे आर्थिक, सामाजिक, और औद्योगिक प्रगति के नए अवसर खुलेंगे. झंझारपुर से खुटौना होते हुए लौकहा बॉर्डर तक पैसेंजर ट्रेन चलेगी, इस इलाके में ट्रेन के परिचालन से लाखों लोगों को सुविधा मिलेगी. हालांकि स्थानीय लोग लंबी दूरी की ट्रेन की मांग भी कर रहे हैं. नेपाल सीमावर्ती इलाका होने की वजह से नेपाल सहित देश के विभिन्न इलाकों के साथ व्यापार को बढ़ावा मिलेगा.
इनपुट- बिंदु भूषण


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!