पटना: JK Cement Invest in Bihar: जेके समूह की कंपनी जेके लक्ष्मी सीमेंट बिहार के मधुबनी जिले में एक विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी के अध्यक्ष एवं निदेशक अरुण शुक्ला ने शुक्रवार (20 दिसंबर) को यह जानकारी दी. भरत हरि सिंघानिया परिवार द्वारा प्रवर्तित इस कंपनी ने अपनी प्रस्तावित विनिर्माण इकाई के लिए राज्य सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मधुबनी जिले में 500 करोड़ रुपये का निवेश  
अरुण शुक्ला ने यहां बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024 शिखर सम्मेलन के मौके पर कहा कि “हम मधुबनी जिले में 500 करोड़ रुपये के निवेश से एक सीमेंट संयंत्र स्थापित कर रहे हैं.” अरुण शुक्ला ने आगे कहा कि कंपनी ने पिछले साल ही 500 करोड़ रुपये के निवेश के लिए बिहार सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे. 


यह भी पढ़ें- Good News: बिहारवासियों को मिलेगा रोजगार, अदाणी ग्रुप ने 27,900 करोड़ रुपये के निवेश का किया ऐलान


कंपनी के अध्यक्ष अरुण शुक्ला ने कहा कि कंपनी ने पहले ही जमीन का अधिग्रहण कर लिया है और इस संयंत्र की स्थापना के लिए अन्य मंजूरियां प्राप्त कर रही है. उन्होंने कहा, “हम बिहार के मधुबनी स्थित इस संयंत्र से स्थानीय मांग को पूरा करना चाहते हैं.” 


वर्तमान में वार्षिक क्षमता 1.8 करोड़ टन
उन्होंने बिहार सरकार को वित्तीय प्रोत्साहन सहित अपने सभी वादों को पूरा करने के लिए बधाई दी. जेके लक्ष्मी सीमेंट की वर्तमान में वार्षिक क्षमता 1.8 करोड़ टन है. उन्होंने कहा कि कंपनी ने इसे 2030 तक तीन करोड़ टन तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है. अरुण शुक्ला ने कहा कि विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में 1.2 करोड़ अतिरिक्त क्षमता विस्तार की योजना बनाई जा रही है.
इनपुट- भाषा के साथ 


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!