मधुबनीः Kosi River Boat Capsizing: बिहार के मधुबनी की कोसी नदी में नाव पलट गई. इस हादसे में नाव में सवार लोग बाल-बाल बच गए. ये घटना मधुबनी के मधेपुर प्रखंड के भेजा थाना क्षेत्र के बसीपट्टी गांव की है. कोसी नदी में ओवरलोड होने की वजह से नाव पलट गई. इस नाव पर करीब 30 से 35 की संख्या में लोग सवार थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोसी नदी में नाव पलटने से मची चीख-पुकार 
जैसे ही नाव कोसी नदी में पलटी तो लोगों की चीख-पुकार मच गई. कुछ लोगों ने तो तुरंत तैर कर बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली. वहीं कुछ लोगों की जान स्थानीय लोगों ने नाव से पानी में गिरे लोगों को बचाया. जानकारी के अनुसार, इस नाव में ज्यादातर किसान सवार थे जो नदी पर धान रोपाई के लिए जा रहे थे. 


ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर बचाई जान
ग्रामीणों की मानें तो कोसी नदी में ये हादसा तीन मीटर और आगे होता तो लोगों का बचना मुश्किल था. हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. कोसी दियारा इलाके में आवागमन का एक मात्र साधन नाव ही है और इलाके के लोग नाव से ही बाजार से घरेलू सामान लाने सहित अन्य कार्य करते हैं. 


लोगों को नाव पर ओवरलोड से बचना चाहिए 
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और हालात का जायजा लिया है. नदी में पलटी नाव को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. नाव सरकारी थी और नाव ओवरलोड होकर नदी में क्यों गई ये जांच का विषय है. पहले भी इलाके में नाव पर ओवरलोड देखा गया. हालांकि लोगों को नाव पर ओवरलोड से बचना चाहिए. अन्यथा किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता है.
इनपुट- बिन्दु भूषण ठाकुर, मधुबनी


यह भी पढ़ें- Samastipur News: दो हिस्सों में बटी बिहार संपर्क क्रांति, डिब्बे इंजन से हुए अलग​