Madhubani News: सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नल जल की बदहाली किसी से छिपी नहीं है. मधुबनी में भी नल जल योजना को लेकर भारी लूट खसोट हुआ है. वर्षों से लगे नल जल में कभी पानी ही नहीं आया, कहीं-कहीं पानी कुछ दिन चला फिर खराब हुआ तो ठीक नहीं कराया गया. जिला मुख्यालय से सटे पंडौल प्रखंड के पंडौल मध्य पंचायत के मल्लाह टोली वार्ड नम्बर 4 में भी नलजल बदहाल है. गांव में नल जल योजना चार वर्षों से लगा हुआ है लेकिन सिर्फ दिखाने के लिए है पानी नहीं मिल रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्रामीणों की माने तो नल जल योजना में जमकर लूट खसोट किया गया है. दो टैंक के बदले सिर्फ एक टैंक लगाया गया, घटिया काम किया गया है. जिसके कारण पानी का सप्लाई नही हो पा रहा है. पूर्व वार्ड सदस्य ने बताया ठेकेदार, अधिकारी और कर्मी ने नल जल योजना में लाखों रुपये का बंदरबांट किया, जिसके कारण लोगों के घर तक पानी पहुंच नहीं पाया है. 40 हजार रुपया एमबी बनाने के लिए कर्मी ने पैसा लिया और फिर रुपया लेकर फरार हो गया. 


ये भी पढ़ें: भागलपुर के 8 सरकारी स्कूलों का खुला भाग्य, ट्रिपल IT के छात्रों ने लिया गोद


दवा खाने के लिए पानी को तरसे 
ग्रामीणों की माने तो गांव में भीषण गर्मी में चापाकल भी सूख गया है. नल जल तीन वर्षों से ठप है, ऐसे में लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. बुजुर्ग महिला बताती है कि दवा खाने तक के लिए पानी नहीं है. पानी के अभाव में कई दिनों से लोग नहाए नहीं है. नेता लोग वोट के समय आते हैं फिर दोबारा हाल जानने तक नहीं आते. नल जल की ऐसी बदहाली जिला मुख्यालय के पास स्थित पंडौल प्रखंड इलाके की है. तो सहज अंदाजा लगा सकते हैं दूर दराज के इलाके का क्या हाल होगा.


इनपुट - बिंदु भूषण


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!