मधुबनी में कार दुर्घटना में पप्पू की मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
Madhubani Road Accident: मधुबनी में कार दुर्घटना में व्यवसायी युवक पप्पू की मौत हो गई. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. घटना कलुआही थाना के नरार गांव के पास एनएच की है.
Madhubani Car Accident: बिहार के मधुबनी में कार दुर्घटना में पप्पू नाम के युवक की मौत हो गई. घटना कलुआही थाना क्षेत्र के नरार ट्रैनिंग चौक के पास एनएच की है. युवक दोस्तों के साथ जयनगर से खरीददारी कर घर लौट रहा था, तभी एनएच पर हादसा हो गया. मृतक के परिजन की माने तो युवक अपनी कार से दोस्तों के साथ घर से जयनगर दिवाली की खरीदारी करने के लिए गया हुआ था. परिजन के द्वारा जब मृतक के मोबाईल पर फोन किया गया तो कलुआही थाना की पुलिस के द्वारा फोन उठाया गया, फिर घटना की जानकारी मिली. पुलिस के द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल युवक को उठाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया.
मृतक की पहचान पतौना थाना क्षेत्र के केरवार गांव निवासी पप्पू कुमार के रूप में हुई है. मृतक के परिजन युवक की हत्या की आशंका जता रहे हैं. मृतक युवक गांव में ही कॉस्मेटिक का दुकान कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. परिजन ने बताया कि पप्पू के साथ चार दोस्त भी कार में सवार होकर घर से निकले थे, लेकिन घटना के बाद मौके से सभी दोस्त फरार हो गया. वहीं, पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है. फरार तीन युवक की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें:'जानू आई लव यू', अक्षरा सिंह की नई भोजपुरी फिल्म की देखिए पहली झलक
इस घटना से पूरे इलाके में मातम छा गया परिजन का रो रोकर बुरा हाल हो रखा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.
रिपोर्ट: बिंदू भूषण
यह भी पढ़ें:Bhojpuri News: आम्रपाली दुबे का देशी स्टार संग रोमांस! समर सिंह ने उड़ा दिया गर्दा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!