Rajasthan News: PM मोदी द्वारा दिल्ली में कई अन्य परियोजनाओं आधारशिला रखने पर कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि चुनाव के समय प्रधानमंत्री घोषणाएं करना शुरू करते हैं. ये एक परंपरा बन गई है कि चुनाव के पहले घोषणा करना.
Trending Photos
Rajasthan News: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर के विद्याधर नगर स्थित माली सैनी महासभा द्वारा आयोजित सावित्रीबाई फुले जयंती कार्यक्रम में शामिल होकर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान मीडिया से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विभिन्न मुद्दों पर प्रतिक्रिया. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे कार्यक्रम पर अशोक गहलोत ने सवाल उठाया.
अशोक गहलोत ने कहा कि देखिए चुनाव जहां आते हैं चाहे बिहार हो ,चाहे महाराष्ट्र हो, चाहे दिल्ली हो, चाहे राजस्थान हो, प्रधानमंत्री जी जाते हैं और घोषणाएं करना शुरू कर देते हैं. यह तो एक परंपरा बन गई है आजकल. यह चुनाव से पहले ही घोषणा क्यों होती है? चुनाव से पहले योजना ब्रेक लागू हो जानी चाहिए, पर चुनाव के वक्त में घोषणा करके कभी-कभी तो ऐसी घोषणाएं होती हैं जैसे बिहार में. बिहार में उन्होंने कहा था कि आपको 50 हजार करोड़ दें? या 80 हजार करोड़ दें, क्या दें? उस घोषणा का क्या हुआ? किसी को नहीं मालूम. ये परंपरा अच्छी नहीं है.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और किसानों के आंदोलन से जुड़े मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज भी किसानों को टाइम पर पेमेंट नहीं मिलता. राजस्थान में भी कई साल हो गए हैं पेमेंट बाकी है. इस बात को लेकर मेरी शिकायत चलती रहती है. अब सरकार को चाहिए कि इतना अनुभव हो गया है कि शानदार तरीके से सुनिश्चित करें कि समय पर पेमेंट हो जाए किसानों का. बात यह है कि प्रधानमंत्री जी ने उसको एक्सटेंशन किया, अच्छी बात है. साथ में यह भी व्यवस्था करें कि पेमेंट टाइम से हो किसानों का.
रिपोर्टर- प्रणय चक्रवर्ती
ये भी पढ़ें- अशोक गहलोत लापता... सरदारपुर क्षेत्र में जनता ने लगाए का पोस्टर, जानें वजह
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!