Bihar News: मधुबनी में निर्मला सीतारमण ने की दुर्गा माता की पूजा, गार्ड ऑफ ऑनर से हुईं सम्मानित

Bihar News: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को मधुबनी पहुंची. इस दौरान उन्होंने झंझारपुर के ललित कर्पूरी स्टेडियम में आयोजित क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में 1021 करोड़ का ऋण लाभुकों के बीच वितरिक किया. यह ऋण 42 लाभुक व सरकारी एवं गैरसरकारी संस्था के बीच बांटा गया.

जी बिहार-झारखंड वेब टीम Sun, 01 Dec 2024-12:05 am,
1/5

इससे पहले मधुबनी पहुंची केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आज सुबह मिथिला हाट, झंझारपुर में मधुबनी जिला पुलिस की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

2/5

गार्ड ऑफ ऑनर के उपरांत उन्होंने अररिया संग्राम, झंझारपुर स्थित दुर्गा मंदिर में माँ भगवती की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी वहां मौजूद रहे.

3/5

बता दें कि मधुबनी में पहली बार इतना बड़ा ऋण शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हजारों बेरोजगार युवाओं के बीच 1021 करोड़ का ऋण वितरण किया.

4/5

वित्त मंत्री ने क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में लाभार्थियों के बीच 1021 करोड़ रुपये का ऋण वितरण करते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को पांचवे से पहले स्थान पर लाने की कवायद चल रही है.

5/5

निर्मला सीतारमण ने कहा कि मधुबनी में आयोजित क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में कहा कि इसका उद्देश्य सरकार की योजनाओं को देश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link