Bihar News: मधुबनी में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सभा को किया संबोधित, लाभार्थियों के बीच किया 1021 करोड़ रुपये का ऋण वितरण
Nirmala Sitharaman: क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में वित्त मंत्री ने लाभार्थियों के बीच 1021 करोड़ रुपये का ऋण वितरण करते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को पांचवे से पहले स्थान पर लाने की कवायद चल रही है.
मधुबनीः बिहार के मधुबनी पहुंची केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने झंझारपुर स्टेडियम में आयोजित क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में मंत्री का स्वागत मिथिला की परम्परागत पाग दोपटा से सम्मानित किया गया. मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि झंझारपुर स्टेडियम में आयोजित इस क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार की योजनाओं को देश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है.
क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में वित्त मंत्री ने लाभार्थियों के बीच 1021 करोड़ रुपये का ऋण वितरण करते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को पांचवे से पहले स्थान पर लाने की कवायद चल रही है. आम जनता और विभिन्न संस्थाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाकर ही भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने का प्रधानमंत्री के सपने को पूरा किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- HIV: बिहार के इस जिले में तेजी से बढ़ रहे एचआईवी के मरीज, 6 माह में मिले 228 नए मरीज
वहीं अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कोसी त्रासदी और बाढ़ से निबटने के लिए प्रधानमंत्री ने विशेष प्रयास किया है. महिलाओं के सेल्फ हेल्प ग्रुप के कार्यों की सराहना किये. सड़कों सहित अन्य विकास के कार्यों को किया जा रहा है. प्रधानमंत्री कहते हैं कि गरीब, महिला, किसान और युवाओं की सेवा करके विकसित भारत बनाने की दिशा में बेहतर कदम होगा. इसके लिए बैंकों के सभी अधिकारियों को एक शब्द में कहना चाहती हूं कि लगातार गांव-गांव में जाकर हर परिवार के योग्य लाभार्थी को लाभ दिलाने का काम करें.
वहीं उन्होंने कहा कि इन सब चीजों के अलावा मिथिलांचल में मखाना प्रसिद्ध है. मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत बैंकों के माध्यम से मछुआरों को भी लाभ दिया जा रहा है. मखाना एवं मछली व्यवसाय से जुड़े लोगों को किसान क्रेडिट कार्ड खेतों में काम करने वाले किसानों के साथ-साथ पशुपालक, मछुआरा, आदि को भी लाभ दिया जा रहा है.
बताते चले कि मधुबनी में पहली बार इतना बड़ा ऋण शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमे देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हजारों बेरोजगार युवाओं के बीच 1021 करोड़ का ऋण वितरण किया. इस अवसर पर वित्त मंत्री के अलावा बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, राज्यसभा सांसद संजय झा समेत कई नेता और बैंकों के अधिकारी मौजूद थे. मंत्री सौराठ गांव स्थित मिथिला पेंटिंग संस्थान में भी पेंटिंग कलाकारों और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित कलाकारों से संवाद करेंगी. मंत्री का काफिला सौराठ के लिए रवाना हो गयी।वित्त मंत्री के आगमन से इलाके के लोगों में खुशी देखी गयी है.
इनपुट- बिंदु भूषण
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!