Madhupur Bypoll 2021: BJP उम्मीदवार पर खींची तलवार, राज पलिवार को टिकट ना देने का होगा नुकसान?
Madhupur Assembly Bypoll 2021: JMM को भरोसा है की राज पालिवार का टिकट कटने से BJP से नाराज वोटर उनके साथ आएंगें. तो वहीं BJP को लगता है की सत्ता पक्ष सिर्फ ख्याली पुलाव पका रहा है.
Ranchi: मधुपुर विधानसभा उपचुनाव (Madhupur Assembly Bypoll 2021) का शोर राजधानी रांची में भी गूंज रहा है. एक-दूसरे की रणनीति को भेदने लिए समीकरण की तलाश जारी है. जहां JMM को भरोसा है की राज पालिवार का टिकट कटने से BJP से नाराज वोटर उनके साथ आएंगें. तो वहीं BJP को लगता है की सत्ता पक्ष सिर्फ ख्याली पुलाव पका रहा है.
दरअसल, मधुपुर का चुनावी मुकाबला बेहद रोचक होता जा रहा है. मधुपुर से इस बार BJP ने गंगा नारायण सिंह को मैदान में उतारा है. जबकि गंगा नारायण सिंह पिछले चुनाव में AJSU के टिकट पर यहां से चुनाव लड़े थे. और उस वक्त उनका मुकाबला बीजेपी के राज पलिवार से था. कहा जाता है की पिछले विधानसभा चुनाव में मधुपुर सीट पर गंगा नारायण की वजह से ही BJP उम्मीदवार की हार हुई थी. लिहाजा गंगा नारायण सिंह की इस क्षेत्र में मजबूत पकड़ को देखते हुए ही BJP ने उन्हें पार्टी में शामिल कर उपचुनाव में उतारा है.
यहां BJP इसे अपनी जीत के लिए सधी हुई रणनीति मान रही है. तो वहीं उसके विरोधियों के मुताबिक BJP के इस फैसले का उनको फायदा मिलेगा. JMM नेता शशांक शेखर भोक्ता का कहना है की राज पलिवार का टिकट कटने से BJP के नाराज वोटर JMM के साथ आएंगे. राज पलिवार को टिकट नहीं मिलने के आक्रोश का फायदा उन्हें मिलेगा.
वहीं, BJP ने भी विरोधियों के सवालों का जवाब देते हुए कहा की संगठन का निर्णय ही सबसे ऊपर है. BJP विधायक सीपी सिंह के मुताबिक, टिकट देने का फैसला संगठन का है. लिहाजा जो कार्यकर्ता पार्टी के प्रति समर्पित होंगे. उन्हें किसी तरह की आपत्ति नहीं होगी. राज पलिवार भी पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता हैं, पार्टी कब किसको टिकट देगी और किसको नहीं देगी, ये पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता जानता है. सीपी सिंह ने कहा की JMM को अपना देखना चाहिए ना कि दूसरों के बारे में विचार करना चाहिए.
ये भी पढे़ंः BJP के 'बाबू' पहली बार पहुंचे पार्टी कार्यालय, कहा- 2006 से ही यहां आने की थी इच्छा
इतना ही नहीं, विरोधियों को जवाब देने के लिए BJP सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर कहा की मधुपुर उपचुनाव में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर पार्टी विरोधी कार्य करने वालों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. निशिकांत दुबे ने ट्वीट में लिखा की '2009 में मधुपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी को हराने वाले चेहरे 2021 में फिर से सक्रिय हो गए हैं, जिन्हें चिन्हित कर बाहर का रास्ता दिखाना ही होगा'
हालांकि, BJP का तर्क सत्ता पक्ष के गले नहीं उतर रहा है. कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी का दावा है कि मधुपुर उपचुनाव BJP हर हाल में हारेगी और ये हार निशिकांत दूबे की होगी. इरफान अंसारी ने ये भी कहा की मधुपुर से चुनाव लड़ रहे अशोक ठाकुर को फुरकान अंसारी ने नहीं बल्कि राज पलिवार ने लड़ाया है.