VIDEO: बाइक सवार बदमाशों ने बिजली की तेजी से लूटे ढाई लाख रुपये, युवक को सड़क पर घसीटा
बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक से लोन के 2.5 लाख रुपये छीन लिए और युवक को सड़क पर घसीटा. बदमाश पैसे लेकर भाग रहे थे.
हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में दिल दहला देने वाली वारदात को दिन दहाड़े अंजाम दिया गया है. बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक से लोन के 2.5 लाख रूपए छीन लिए और युवक को सड़क पर घसीटा. बदमाश पैसे लेकर भाग रहे थे. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है और वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाइक तेज रफ्तार में युवक को बीच सड़क पर घसीटते हुए लेकर जा रहे थे. बदमाशों ने करीब 100 मीटर तक बाइक पर युवक को बीच सड़क पर घसीटा.
दरअसल बाइक सवार बदमाशों ने पैसे का बैग युवक से छीना लेकिन युवक ने बैग नहीं छोड़ा और पैसे बचाने के लिए वो इतनी देर तक जद्दोजहद करता रहा. वहीं, बदमाश पूरी रफ्तार से बाइक चला रहे थे ताकि युवक पैसों भरा बैग छोड़ दे. युवक को इस हादसे में गहरी चोट लगी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गई है. यह नगर थाना क्षेत्र के बागमली की घटना है. दरअसल हाजीपुर के हांधी चौक के आईसीआईसीआई बैंक से पैसे निकाल कर युवक अपने ससुराल जा रहा था.