हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर में दिल दहला देने वाली वारदात को दिन दहाड़े अंजाम दिया गया है. बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक से लोन के 2.5 लाख रूपए छीन लिए और युवक को सड़क पर घसीटा. बदमाश पैसे लेकर भाग रहे थे. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है और वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाइक तेज रफ्तार में युवक को बीच सड़क पर घसीटते हुए लेकर जा रहे थे. बदमाशों ने करीब 100 मीटर तक बाइक पर युवक को बीच सड़क पर घसीटा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


दरअसल बाइक सवार बदमाशों ने पैसे का बैग युवक से छीना लेकिन युवक ने बैग नहीं छोड़ा और पैसे बचाने के लिए वो इतनी देर तक जद्दोजहद करता रहा. वहीं, बदमाश पूरी रफ्तार से बाइक चला रहे थे ताकि युवक पैसों भरा बैग छोड़ दे. युवक को इस हादसे में गहरी चोट लगी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गई है. यह नगर थाना क्षेत्र के बागमली की घटना है. दरअसल हाजीपुर के हांधी चौक के आईसीआईसीआई बैंक से पैसे निकाल कर युवक अपने ससुराल जा रहा था.