पटना: बिहार की राजधानी पटना स्थित पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (PMCH) पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) के ऊपर स्याही फेंकी गई. मंत्री डेंगू मरीज से मिलने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान युवक ने इस घटना को अंजाम दिया और फरार हो गया. स्याही फेंकने वाले युवक ने खुद को पप्पू यादव की नेतृत्व वाली जन अधिकार पार्टी (JAP) का प्रदेश सचिव करारा दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्ञात हो कि पीएमसीएच में इन दिनों डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. पूरे बिहार में अभी तक 1700 से अधिक मामले सामने आए हैं. अश्विनी चौबे डेंगू मरीजों से मिलने के लिए ही पीएमसीएच पहुंचे थे. अस्पताल से निकलते समय युवक ने मंत्री के ऊपर स्याही फेंकी और मौके से फरार हो गया. अश्विनी चौबे ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताया है.



पटना में हुई बारिश और बाढ़ के बाद डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग लगातार स्थिति नियंत्रण में होने का दावा कर रहा है.


ज्ञात हो कि स्याही फेंकने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की गाड़ी पर स्याही फेंकी जा चुकी है. वहीं, रामकृपाल यादव की गाड़ी पर भी स्याही फेंकी जा चुकी है.