रांची: झारखंड के रांची में करीब एक लाख युवाओं को निजी क्षेत्रों में नौकरी देने के उद्देश्य से गुरुवार को यहां ग्लोबल स्किल समिट का आयोजन किया गया. सरकारी सूत्रों ने बताया कि इस समिट के दौरान 106,619 युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरी के लिए सांकेतिक ऑफर लेटर प्रदान किए गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह आयोजन मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने कराया. मुख्यमंत्री ने कहा, "झारखंड ने कौशल विकास के क्षेत्र में इतिहास बनाया है. मैं झारखंड और कॉपोर्रेट क्षेत्र की टीम को धन्यवाद देता हूं. मैं उन एक लाख युवाओं को शुभकामनाएं देता हूं, जिन्हें नौकरी मिली और उनके बेहतर भविष्य की कामना करता हूं."


केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की और ग्लोबल स्किल समिट को नौकरी के अवसरों का 'कुंभ' बताया. झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया. 


उन्होंने अपने संबोधन में झारखंड के युवाओं के मेहनती, विश्वसनीय और कड़ी मेहनत करने के गुणों पर प्रकाश डाला. वहीं, युवा भी सांकेतिक ऑफर लेटर पाकर काफी खुश नजर आ रहे थे. (इनपुट IANS से भी)