झारखंड: हटिया स्टेशन पर प्रवासियों के आगमन को लेकर हलचल तेज, रात 11 बजे पहुंचा पहला जत्था
आज का यह दिन प्रवासी मजदूरों के लिए खास होने जा रहा है क्योंकि लॉकडाउन होने की वजह से झारखंड से बाहर फंसे मजदूरो का पहला जत्था आज वापस अपने राज्य लौट रहा है.
रांची: आज 1 मई है और आज के दिन को मजदूर दिवस के तौर पर मनाया जाता है. आज का यह दिन प्रवासी मजदूरों के लिए खास होने जा रहा है क्योंकि लॉकडाउन होने की वजह से झारखंड से बाहर फंसे मजदूरों का पहला जत्था आज वापस अपने राज्य लौट रहा है.
मजदूरों के लौटे जाने की खबर से हटिया रेलवे स्टेशन में हलचल तेज हो गई है स्टेशन में हटिया एसपी और आरपीएफ के अधिकारियों द्वारा पूरे मामले की निगरानी रखी जा रही है. हटिया एसपी ने बताया कि रात तकरीबन 11:00 बजे ट्रेन हटिया पहुंचेगी जिसके लिए मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है.
हटिया स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके इसके लिए स्टेशन के प्लेटफार्म में लाल किला बनाया जा रहा है वही स्टेशन के निकास गेट पर बैरिकेडिंग की गई है ताकि जब मजदूर ट्रेन से उतरे तो सोशल डिस्पेंसिंग का पालन करते हुए सभी को बसों में बैठाया जा सके.
आपको बता दें कि कोरोनावायरस महामारी से रोकथाम के चलते देशव्यापी लॉकडाउन के बीच तेलंगाना से झारखंड के लिए एक विशेष ट्रेन में 1200 प्रवासियों को रवाना किया गया. रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक (आरपीएफ डीजी) ने शुक्रवार को कहा कि 1200 प्रवासियों को लेकर एक विशेष नॉन स्टॉप ट्रेन तेलंगाना से झारखंड के लिए रवाना हुई है.