BPSC 70th CCE Prelims 2024: बिहार में 70वीं बीपीएससी परीक्षा को लेकर मुंगेर जिले के सभी 25 केंद्रों पर तैयारी पूरी कर ली गई है. सभी केंद्रों पर कुल 10 हजार 337 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. मुंगेर के डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि मुंगेर जिले में 25 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 10,337 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा 13 दिसंबर, 2024 दिन शुक्रवार को 12 बजे से शुरू होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने सभी परीक्षार्थियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि 11 बजे के पहले हर हालत में परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर लें अन्यथा परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. डीएम ने कहा कि परीक्षा को शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए करीब एक सौ दंडाधिकारी और एक सौ के करीब पुलिस अधिकारी और बलों को लगाया गया है. इसके लिए सभी अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग भी की जा चुकी है.


डीएम अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि परीक्षा केंद्रों के आसपास के रेस्टोरेंट, होटल आदि जगहों पर छापेमारी भी कराई जा रही है. परीक्षार्थी बिना किसी इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश करें और अच्छे वातावरण में परीक्षा दें. जिला प्रशासन पूरी कड़ाई और कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर तैयार है. परीक्षा केंद्र के आसपास के सभी फोटो कॉपी आदि की दुकान को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. 


एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मुंगेर जिले में कुल 24 केन्द्रों पर बीपीएससी की परीक्षा आयोजित की जा रही है. सभी केंद्रों, जोनल और सुपर जोनल में पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बलों को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त जिस थाना क्षेत्र में सेंटर होगा, वहां के थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहेंगे. 


यह भी पढ़ें: BPSC 70th CCE Prelims 2024:कल होगी BPSC 70वीं CCE प्रीलिम्स की परीक्षा,देखें निर्देश


उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा ट्रैफिक की भी अलग से व्यवस्था की गई है ताकि परीक्षार्थियों को असमय आने जाने में कोई परेशानी नहीं हो और वो आराम से अपने सेंटर तक पहुंच पाएं. जिले के जो वरीय अधिकारी हैं वो भी क्षेत्रों में भ्रमणशील रहेंगे और स्वक्ष वातावरण में परीक्षा को संपन्न कराएंगे. करीब दो सौ पुलिस बलों को परीक्षा ड्यूटी में लगाया गया है.


रिपोर्ट: प्रशांत कमार


यह भी पढ़ें: IPL खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने CM नीतीश कुमार से मुलाकात की, देखें तस्वीरें


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!