Bihar Flood: बिहार के 12 जिलों में बाढ़ से हाहाकार, 5 लोगों की मौत, कई नदियों ने धारण किया रौद्र रूप
Bihar Flood News: बिहार में बाढ़ का कहर लोगों को झेलना पड़ रहा है. राज्य के 12 जिलों में बाढ़ से हाहाकर मचा हुआ है. प्रदेश में बाढ़ की स्थिति गंभीर है. अधिकांश नदियों में जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. वहीं, बाढ़ से अबतक 5 लोगों की मौत हो चुकी है.
Bihar Flood: बिहार के कई जिलों में 3 अक्टूबर, 2024 दिन बृहस्पतिवार को बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी रही. ज्यादातर स्थानों पर नदियों का जलस्तर अब भी खतरे के निशान से ऊपर है. अधिकारियों के मुताबिक, इससे पहले दिन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी घाट पर गंगा के जलस्तर का निरीक्षण किया, जहां पानी खतरे के निशान से नीचे आ गया है. कुछ दिनों पहले तक गांधी घाट पर गंगा नदी में जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर था. हालांकि, पटना के हाथीदह घाट पर गंगा अब भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
गंगा नदी के किनारे बसे बिहार के 12 जिलों- बक्सर, भोजपुर, सारण, वैशाली, पटना, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर और कटिहार में इस साल आयी बाढ़ से करीब 25 लाख की आबादी प्रभावित हुई और पांच लोगों की जान गई है. राज्य जल संसाधन विभाग (WRD) की तरफ से 3 अक्टूबर, 2024 दिन बृहस्पतिवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, कोसी, गंडक, बागमती, महानंदा और गंगा समेत राज्य की अधिकांश नदियों का जलस्तर कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर है. जल संसाधन विभाग अलर्ट पर है और संवेदनशील स्थलों पर आवश्यकतानुसार बाढ़ सुरक्षा कार्य किए जा रहे हैं.
बिहार आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, गंडक, कोसी, बागमती, महानन्दा और अन्य नदियों में आयी बाढ़ के कारण 18 जिलों पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, गोपालगंज, सारण और खगड़िया में लगभग 16.5 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. आपदा की स्थिति को देखते हुए भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद से बीते तीन दिन में सीतामढ़ी और दरभंगा जिलों के प्रभावित इलाकों में राशन सामग्री पहुंचाई गई.
यह भी पढ़ें:गंगा के रौद्र रूप को बर्दाश्त नहीं कर पाई पीरपैंती की पुलिया, 15 दिनों में 3 ध्वस्त
बिहार के बाढ़ प्रभावित जिलों से लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की कुल 17 और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की कुल 19 टीमों को तैनात किया गया है. प्रभावित इलाकों में करीब 930 नावें संचालित की जा रही हैं.
इनपुट: भाषा
यह भी पढ़ें:भोजपुर में बदमाशों ने की फायरिंग, 2 भाई जख्मी, 5 साल पहले चोरी को लेकर हुआ था विवाद
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!