मुंगेर: लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रशासनिक स्तर पर कवायत लगातार बढ़ गई है. जमुई लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 164 तारापुर विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्र की स्थिति को अंतिम रूप देने के लिए अनुमंडल सभा कक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. एसडीओ ने समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 164 तारापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी तारापुर राकेश रंजन कुमार ने कहा कि सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 164 तारापुर विधानसभा क्षेत्र सह प्रखंड विकास पदाधिकारी असरगंज तारापुर टेटिया बंबर संग्रामपुर एवं अंचल अधिकारी हवेली खड़गपुर सहित सभी अंचल अधिकारी असरगंज तारापुर संग्रामपुर सभी थानाध्यक्ष, सभी सेक्टर पदाधिकारी, सभी सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के आलोक में वल्नेरेबिलिटी मैपिंग, क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन और प्रिवेंटिव मेजर्स से संबंधित प्रतिवेदन ससमय मंगलवार संध्या तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. यह इसलिए जरूरी है कि वैसे जगहों पर अर्धसैनिक बलों के साथ ससमय फ्लैग मार्च करा सकें. दंड प्रक्रिया संहिता 107 और 110 या अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई कर सकें. ताकि कोई मतदाता निर्भीक होकर मतदान कर सकेंगे. एफएसटी एसएसटी को सक्रिय किया गया है ताकि नकदी , शराब, नशीला पदार्थ, आग्नेयास्त्र के परिचालन को रोकेंगे तथा आचार संहिता के प्रावधानों  के तहत कार्रवाई करेंगे.


इसके अलावा उन्होंने कहा कि 72 घण्टा की अवधि खत्म होने के बाद किसी प्रकार का पोस्टर आदि मिलता है तो उस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष के विरुद्ध केस दर्ज करेंगे. बता दें कि जमुई में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होने वाला है.इसके लिए 20 मार्च को  नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. वहीं नामांकन दाखिल करने का आखिरी समय 28 मार्च है. 30 मार्च तक नॉमिनेशन की स्क्रूटनी करवा सकते हैं और 2 अप्रैल नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है.


इनपुट- प्रशांत कुमार


ये भी पढ़ें- झारखंड हाईकोर्ट से राहुल गांधी को मिली राहत, अमित शाह पर टिप्पणी मामले में गिरफ्तारी वारंट पर रोक