Munger News: बिहार में फिर रेल हादसा! जमालपुर स्टेशन पर संटिग के दौरान बेपटरी हुआ रेल इंजन
Munger News: इस घटना से रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही इंजीनियिरंग और कैरेज विभाग के कर्मी भागे-भागे घटनास्थल पहुंचे.
Rail Engine Derailed: बिहार में एक बार फिर से रेल हादसा सामने आया है. अबकी मुंगेर जिले में स्थित जमालपुर रेलवे स्टेशन स्थित रूट रिले इंटरलाकिंग (आरआरआइ) क्रासिंग के पास एक रेल इंजन बेपटरी हो गया. बताया जा रहा है कि रेल इंजन के तीन पहिया रेलवे लाइन से उतर गए. गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. पटरी से उतर जाने के बाद किऊल-जमालपुर-भागलपुर रेल खंड पर तीन नंबर लाइन से गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया. एक और दो नंबर लाइन से अप-डाउन मार्ग की ट्रेनें गुजरीं. डाउन मार्ग में दिल्ली से कामख्या जा रही ब्रह्मपुत्र मेल और अप लाइन में साहिबगंज से दानापुर जा रही इंटरसिटी आधे घंटे तक प्रभावित हुई. घटना से रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया.
सूचना मिलते ही पीडब्ल्यूआइ और सेक्शन इंजीनियर की पूरी टीम पहुंची. मालदा रेल मंडल की ओर से जांच का आदेश दिया गया है. दरअसल, शुक्रवार (8 नवंबर) की शाम जमालपुर स्टेशन के लाइन संख्या तीन एक इलेक्ट्रिक इंजन नंबर 30029 को खड़ा किया गया. इंजन खड़ा करने के बाद शंटिंग मैन और लोको पायलट चले गए. कुछ देर बाद इंजन खुद व खुद लुढ़क कर लगभग 50 मीटर आगे बढ़ गया और आरआरआइ के पास तीन पहिया उतर गए. सूचना मिलते ही इंजीनियिरंग और कैरेज विभाग के कर्मी भागे-भागे घटनास्थल पहुंचे. हैंउ जैक और अन्य उपकरण से पटरी से उतरे तीन पहिए को पटरी पर रखने में जुटे हैं. यार्ड में होने के बाद भी घटना के दो घंटे तक राहत वचाव वाहन (एआरटी) नहीं पहुंचा. स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि इंजन उतरने के बाद ट्रेनों के परिचालन पर असर नहीं हुआ है. तीन नंबर लाइन से ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई है.
ये भी पढ़ें- आग का गोला बनी चलती कार, कूद कर गाड़ी सवारों ने बचाई अपनी जान
करीब एक महीने पहले गया जिले में ट्रेन का एक इंजन आउट ऑफ कंट्रोल हो गया और लूप लाइन के आगे तेजी से बढ़ते हुए रेलवे ट्रैक के आगे जाकर खेत में जा पहुंचा था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. बता दें कि गया-किऊल रेल लाइन पर वजीरगंज स्टेशन और कोल्हाना हाल्ट के बीच ट्रैक पर चल रहा इंजन अचानक आउट ऑफ कंट्रोल हो गया था. जिस कारण से वह रघुनाथपुर गांव के पास बेपटरी हो गया था और खेत में जा पहुंचा था. इस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया था कि लोको पायलट इंजन को लेकर लूप लाइन से गया जंक्शन की ओर जा रहा था तभी अचानक इंजन अनियंत्रित हो गया था.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!