पश्चिमी चंपारण के गोपालपुर थानाक्षेत्र में एक युवक की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि पुराने विवाद में युवक को मारा गया है. वारदात को थानाक्षेत्र के कदमवा गांव में अंजाम दिया गया. ग्रामीणों का कहना है कि बुधवार देर रात 11 बजे के करीब आसपास के ही कुछ लोगों ने उस पर चाकुओं से वार कर मौत के घाट उतार दिया. युवक पर एक दर्जन से भी अधिक बार वार किया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


युवक की पहचान कदमवा निवासी शेख याकूब के रूप में हुई है. उसके सीने, गले, पेट और पैर पर दर्जनों बार वार किया गया है. उसके चाचा इमाम हसन का कहना है कि शेख याकूब रात का खाना खाकर सोने जा रहा था कि गांव के ही शाहनवाज नाम का युवक दो लोगों को साथ लेकर आया और बुलाकर बाहर ले गया. घर से करीब 100 मीटर दूर आधा दर्जन लोगों ने उसे घेर लिया और चाकुओं से उस पर हमला कर दिया. चाकूबाजी करने के बाद उसके सीने में गोली भी मारी गई, जिससे कमाउद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई. 


एसओ विपिन कुमार का कहना है कि दो कट्ठा जमीन को लेकर याकूब और शाहनवाज के घरवालों का विवाद चल रहा था. आशंका है कि उसी विवाद में याकूब की हत्या की गई है. याकूब पर शाहनवाज के पिता की हत्या की आरोप था और वह जेल से 4 साल पहले ही निकला था.