AI News: एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की पढ़ाई अब बिहार में भी, पीएमश्री योजना में चुने गए 2 स्कूल
AI News: पीएमश्री स्कूल योजना में केंद्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय, शिवहर के चुने जाने से वहां के स्टाफ और छात्रों में हर्ष का माहौल है. इससे बच्चों का न केवल शिक्षा का स्तर सुधरेगा, बल्कि उनका भविष्य भी उज्ज्वल हो सकेगा. इस योजना में चुने गए स्कूलों के बच्चों के लिए भारत सरकार अत्याधुनिक शिक्षा पर जोर दे रही है.
Artificial-Intelligence: अब बिहार में भी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई की पढ़ाई की जा सकेगी. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की पढ़ाई के लिए बिहार के शिवहर जिले के दो स्कूलों को चुना गया है. ये दो स्कूल हैं केंद्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय. पीएम स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया यानी पीएमश्री योजना के तहत दोनों स्कूलों का सेलेक्शन हुआ है. बता दें कि पीएमश्री योजना के तहत चुने गए स्कूलों का नई शिक्षा नीति के माध्यम से विकास किया जाएगा. इन्हें अपग्रेड करने के साथ ही मॉर्डन भी बनाए जाने का प्रस्ताव है.
पीएमश्री स्कूल योजना में केंद्रीय विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय, शिवहर के चुने जाने से वहां के स्टाफ और छात्रों में हर्ष का माहौल है. इससे बच्चों का न केवल शिक्षा का स्तर सुधरेगा, बल्कि उनका भविष्य भी उज्ज्वल हो सकेगा. इस योजना में चुने गए स्कूलों के बच्चों के लिए भारत सरकार अत्याधुनिक शिक्षा पर जोर दे रही है. नई शिक्षा नीति से न केवल स्कूलों की रूपरेखा बदल जाएगी, बल्कि बच्चों की शिक्षा में भी आमूलचूल सुधार नजर आएगा. इसके अलावा, जवाहर नवोदय विद्यालय के आधे-अधूरे भवन का निर्माण हो सकेगा और प्रवेश के लिए सीटों की संख्या में भी इजाफा होगा.
ये भी पढ़ें: 'मुझे पहचानते नहीं, मैं शहाबुद्दीन का बेटा हूं' ओसामा पर मोतिहारी में FIR दर्ज
पीएमश्री योजना से स्कूलों को क्या होगा फायदा
इस योजना से देशभर में 14,500 स्कूलों को जोड़ने का प्रस्ताव है
अगले 5 साल में इन स्कूलों का क्रमिक विकास किया जाएगा
स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा और नई शिक्षा नीति से पढ़ाई होगी
नई तकनीक, स्मार्ट क्लास, कला कक्ष, डिजिटल बोर्ड,स्पोर्ट्स, इंटरनेट कनेक्टिविटी आदि की व्यवस्था की जाएगी
बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर के अलावा स्कूलों को ग्रीन स्कूल में बदला जाएगा
स्कूलों को मॉर्डन लेबोरेटरी की सुविधा मिलने वाली है, ताकि स्टूडेंट्स में तकनीक को लेकर उत्सुकता पैदा की जा सके.