Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में एक पुलिसकर्मी को गोली लग गई. एएसआई को किसी अपराधी ने गोली नहीं मारी बल्कि पुलिसकर्मी के ही सर्विस पिस्टल से लगी है. दरअसल, जिले के मीनापुर थाना में तैनात एएसआई (ASI) रितु रंजन अपराधी को पकड़ने के लिए निकल रहे रहे थे. निकलने से पहले उन्होंने अपना सर्विस पिस्टल चेक किया, जिसमें एक गोली फंसा था, उसे निकालने की कोशिश में गोली चल गई, जिससे उनके ही बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लग गई. जिसके बाद उन्हें आनन फानन में SKMCH लाया गया, फिर वहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें:सुबह-सुबह पढ़िए एक क्लिक में बिहार की तीन बड़ी खबरें, जो आपके लिए बेहद जरूरी!


एएसआई (ASI) रितु रंजन को गोली लगने की खबर सुनकर मुजफ्फरपुर ग्रामीण एसपी विद्यासागर, मुजफ्फरपुर पूर्वी के एडिशनल एसपी सहरियार अख्तर भी अस्पताल पहुंचे. ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि सर्विस पिस्टल को चेक करने के दौरान अचानक फायर हो गई, जिससे ये घटना घटी है. फिलहाल उनकी हालत ठीक है, खतरे से बाहर हैं.


पटना के गांधी मैदान थाना परिसर में चली थी गोली


बिहार की राजधानी पटना में 12 सितंबर, 2024 को गांधी मैदान थाने के सरिस्ता में अचानक गोली चल गई थी. एक दारोगा की पिस्टल से यह गोली अचानक गोली चल गई थी. इसके बाद थाना परिसर में अफरातफरी मच गई थी. हालांकि, किसी को गोली नहीं लगी थी और सभी सुरक्षित थे. तब बताया गया था कि गोली सर्विस पिस्टल को साफ करते वक्त चल गई थी.


इनपुट: मणितोष कुमार


यह भी पढ़ें:'मेरी लाश पर से गुजरना होगा...', गिरिराज सिंह की यात्रा पर पप्पू यादव का बड़ा बयान


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!