Bihar News: ऑटो चालक की बेटी बनी CRPF जवान, रोजगार मेला में 591 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र
Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक ऑटो चालक की बेटी सीआरपीएफ में भर्ती पाकर पूरे इलाके का नाम रौशन कर दिया. उसकी सफलता से पूरे परिवार में खूशी का माहौल है.
मुजफ्फरपुर: आज देशभर के 45 जगहों पर सरकारी नौकरी की परीक्षा पास कर चुके 71 हजार अभ्यर्थियों को रोजगार मेला में नियुक्ति पत्र सौंपा गया.इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हिस्सा लिया और अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी.मुजफ्फरपुर के CRPF कैंप में भी रोजगार मेला आयोजित किया गया था. जहां 591 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी निषाद ने सफल अलग अलग विभागों में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा.
वहीं नियुक्ति पत्र मिलने के बाद युवाओं के चेहरे खिल उठे. रेलवे, डाक विभाग, स्वास्थ्य विभाग, CRPF, SSB समेत डिफेन्स के अलग अलग विंग में युवाओं को नियुक्ति पत्र मिली. जिसमे कई महिला अभ्यर्थी भी थे. मुजफ्फरपुर के रोजगार मेला में सारण जिला के विशनपुरा की रहने वाली निकिता कुमारी भी पहुंची, जिन्हे CRPF GD के पोस्ट का नियुक्ति पत्र मिला.
ये भी पढ़ें- BPSC के खिलाफ आंदोलन का छठा दिन, हंगर स्ट्राइक कर रहे अभ्यर्थियों की तबीयत बिगड़ी
बता दें कि निकिता के पिता मनोज कुमार सिंह ऑटो चलाने का काम करते हैं. ऑटो चलाते हुए उन्होंने अपनी बेटी को पढ़ाकर अफसर बनाने का सपना देखा था. जिसके लिए कड़े संघर्ष के बाद निकिता ने अपने पिता के सपनों को पूरा किया और CRPF GD में अंतिम रूप से सेलेक्ट हो गई. नियुक्ति पत्र मिलने के बाद निकिता काफी खुश थी. वहीं निकिता की सफलता के पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. हर तरफ निकिता की तारीफ हो रही है.
इनपुट- मनितोष कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!