बगहा में छात्रों ने रैली निकालकर कानून व्यवस्था को लेकर किया जागरूक
बगहा व्यवहार न्यायालय प्रांगण से जिला और सत्र न्यायधीश के नेतृत्व में छात्रों ने प्रभात फेरी निकालकर लोगों को जागरूक किया. भारतीय संविधान के पालन समेत अन्य जानकारियां सांझा की.
बगहा : बगहा में जिला विधिक प्राधिकार द्वारा डीएम एकेडमी उच्च विद्यालय से जन जागरूकता रैली निकाली गई. जिसका उद्देश्य स्कूली बच्चों समेत समाज को कानून की जानकारी मुहैया कराना है. दरअसल पश्चिम चंपारण ज़िला जज के नेतृत्व में यह आयोजन प्रति महीने किया जा रहा है. भारतीय संविधान के पालन करने को लेकर अपील, जागरूक नई पीढ़ी दे रही संदेश, आपसी विवाद सुलझाने को लेकर लोक अदालत में भाग लेने की सलाह दी गई.
जिले में निकाली तीन किलोमीटर रैली
बता दें कि जिला विधिक प्राधिकार के बैनर तले कानून के बारे में छात्रों और आम जन को जागरूक करने के उद्देश्य से यह रैली NH 727 गोरखपुर बेतिया मुख्य सड़क पर निकाली गई. कोऑर्डिनेटर प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्येक माह विधिक प्राधिकार सेवा के बैनर तले जिला व सत्र न्यायाधीश के निर्देशानुसार 5 नोडल विद्यालयों को चिन्हित कर छात्र - छात्राओं के माध्यम से जागरूकता रैली निकाली जाती है. उन्होंने बताया कि इस जागरूकता रैली के बाद बच्चों को कानून से जुड़ी जानकारियां साझा की जाती हैं और उन कानूनों का पालन करने और न करने का नफा नुकसान समझाया जाता है. आज बगहा में दो जगह यह रैली निकाली गई जिसमें डीएम एकेडमी उच्च विद्यालय के सैकड़ों छात्रों ने विद्यालय प्रांगण से 3 किमी दूरी तक शहर में जागरूकता अभियान चलाया.
दूसरी तरफ बगहा व्यवहार न्यायालय प्रांगण से जिला और सत्र न्यायधीश के नेतृत्व में छात्रों ने प्रभात फेरी निकालकर लोगों को जागरूक किया. भारतीय संविधान के पालन समेत अन्य जानकारियां सांझा की. इसके बाद लोक अदालत के जरिए छोटे मोटे आपसी विवाद को सुलझाने में एक दूसरे से हाथ मिलाने की अपील की गई.
इनपुट - इमरान अजीजी