Bagaha News: बिहार के बगहा जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां इंडो-नेपाल सीमा पर मंगलवार (17 सितंबर) को एक प्राइवेट अस्पताल में एक तक्षक नाग मिलने से हड़कंप मच गया. सांप को देखते ही मरीजों और अस्पताल कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक, डॉ. लक्ष्मण के निजी अस्पताल में एक तक्षक घुस आया था. बताया जा रहा है कि मरीज ने सबसे पहले सांप को देखा. मरीज जैसे ही डॉक्टर के पास पहुंचा तो उसे वहां एक सांप रेंगता हुआ दिखाई दिया. सांप को देखते ही मरीज ने चिल्लाना शुरू कर दिया. जिसके बाद डॉक्टर और अस्पताल कर्मी भी सकते में आ गए. इसके बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. अस्पताल के कर्मियों ने फौरन वाल्मिकीनगर रेंज के वनकर्मियो को इसकी सूचना दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तक्षक सांप निकलने की सूचना मिलते ही WTI के सदस्य व स्नेक कैचर सुनील कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. सांप देखने के बाद उन्होंने लोगों को समझाया कि यह सांप जहरीला नहीं होता है, लिहाजा घबराने की बात नहीं है. इसके बाद स्नैक कैचर सुनील कुमार ने सांप का सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया और उसे VTR जंगल में छोड़ दिया गया. जहां सांप सरपट पेड़ पर चढ़ता नजर आया.


ये भी पढ़ें- Aam Ki Lakdi: हवन में ही क्यों जलाई जाती है आम की लकड़ी? जानें इसका धार्मिक महत्व


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!